Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या सच में टूट गई नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा की शादी? 4 साल बाद तलाक की अर्जी दायर
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है. काफी समय से चर्चा हो रही थी कि कपल अलग होने वाले है. अब इस पर अपडेट आया है कि कपल ने आधिकारिक तौर पर डिवोर्स के लिए अर्जी दे दी है.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में आपको याद होगा. इसमें विराट और पाखी का किरदार नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने निभाया था. शो में दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लगती थी. काफी समय से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही थी कि नील और ऐश्वर्या के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा था कि उनके रिश्ते के बीच खटास आ गई और दोनों अलग होने वाले हैं. हालांकि इसपर ना तो नील और ना ही ऐश्वर्या ने कुछ कहा. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो कपल ने आधिकारिक तौर पर डिवोर्स के लिए अर्जी दे दी है.
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा हो रहे अलग
न्यूज18 शोशा की एक रिपोर्ट के अनुसार,” नील और ऐश्वर्या लंबे समय से अलग रह रहे हैं. अब उन्होंने ऑफिशियली तलाक के लिए अर्जी दे दी है और जल्द ही औपचारिकताएं शुरू होने की संभावना है. हमें नहीं पता कि किस बात की वजह से उनके बीच दिक्कतें शुरू हुई. हालांकि इतना तय है कि अब वह दोनों अलग हो रहे.” इस बारे में दोनों में से किसी ने भी कोई कमेंट नहीं किया है.
साल 2021 में नील- ऐश्वर्या ने की थी शादी
नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा पहली बार गुम है किसी के प्यार में के सेट पर पहली बार मिले थे. दोनों में दोस्ती हुई और उसके बाद उन्हें प्यार हो गया. शो में दोनों विराट और पाखी का किरदार निभाते थे. शो में ही काम करते हुए उन्होंने साल 2021 की शादी कर ली. इसके बाद वह बिग बॉस 17 और स्मार्ट जोड़ी में साथ में नजर आए थे. कुछ समय से दोनों साथ में नजर नहीं आ रहे थे और इसके बाद उनके अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर फैलने लगी. ऐश्वर्या के गणेश चतुर्थी और दिवाली समारोह में भी एक्टर कहीं नजर नहीं आए थे.
