Coronavirus: पीएम केयर्स फंड में रणवीर- दीपिका का योगदान, बोले- इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ

Coronavirus- बॉलीवुड स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पीएम-केयर्स फंड में आर्थिक अनुदान देने का फैसला लिया है.

By Divya Keshri | April 5, 2020 10:12 AM

कोरोना वायरस तेजी से देश में फैल रहा है. इसे लकेर पीएम मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया है. इस महामारी के खिलाफ जंग में दीत हासिल करने के लिए बॉलीवुड सितारे दान करके लोगों की मदद कर रहे है. इसमें अब बॉलीवुड स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने पीएम-केयर्स फंड में आर्थिक अनुदान देने का फैसला लिया है. हालांकि वे कितने पैसे जमा करा रहे हैं इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया.

Also Read: Kapil Sharma Show : सलमान की शादी कब होगी? कैटरीना के पास है इसका जवाब… VIDEO

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कपल ने लिखा, ‘मौजूदा परिस्थितियों में, छोटे से छोटा प्रयास भी मायने रखता है. हम पूरी विनम्रता के साथ पीएम केयर्स फंड में योगदान का संकल्प लेते हैं, और आशा है कि आप भी इसमें योगदान देंगे. इस संकट की घड़ी में हम सब एक साथ हैं. जय हिंद. दीपिका और रणवीर

बता दें कि लॉकडाउन के चलते रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. दोनों ही इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. वहीं दोनों की तस्वीरों को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे हैं. दोनों की तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो जा रही हैं.

इससे पहले सलमान खान, शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कार्तिक आर्यन, शिल्पा शेट्टी, वरुण धवन, अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, प्रभास, रजनीकांच जैसे तमाम सितारें कोविड-19 राहत कोष में अपना योगदान दे चुके हैं.

फिल्मों की बात करें तो बात रणवीर और दीपिका के फिल्मी करियर की करें तो दोनों जल्दी ही फिल्म 83 में एक साथ नजर आएंगे. फिल्म 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है. फिल्म में रणवीर सिंह जहां कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी के किरदार में दिखेंगी.

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से अब तक 64,600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को इस महामारी से इटली, फ्रांस, स्पेन और अमरीका में मौतों का सिलसिला जारी रहा. भारत में अब तक 3000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 75 की मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version