Coronavirus : इस सिंगर ने मजदूरों के लिए दान किए 55 हजार, सोनम कपूर ने भी की अपील

Dhvani Bhanushali donated 55 thousand for daily wages workers : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. देश के अधिकतर हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं फिल्‍म जगत की बात करें तो सभी फिल्‍मों की शूटिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है.

By Budhmani Minj | March 23, 2020 5:14 PM

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है. देश के अधिकतर हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया गया है. इस बीच केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं फिल्‍म जगत की बात करें तो सभी फिल्‍मों की शूटिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है. ऐसे में डैली वैजेज पर काम करनेवाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति पर भी इसका असर पड़ा है. ऐसे में उनकी मदद के लिए सिंगर ध्‍वनि भानुशाली ने कदम बढ़ाया है.

अभिनेत्री ने दिहाड़ी मजूदरों की मदद के लिए फिल्‍म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर गिल्‍ड ऑफ इंडिया को 55 हजार रुपये दान किये हैं ताकि उन लोगों की कुछ मदद हो सके. दरअसल 22 मार्च को उनका जन्‍मदिन था. इस दिन लॉ‍कडाउन की वजह से सभी लोग अपने घरों में थे. इस दिन ध्‍वनि ने ये पैसे डॉनेट किये. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर इसकी जानकारी दी है.

उन्‍होंने वीडियो शेयर करते हुए इंस्‍टाग्राम पर लिखा,’ इस साल मेरे जन्मदिन पर, एक बड़े उत्सव के बजाय मैंने अपनी आय का एक हिस्सा दैनिक वेतन श्रमिकों को दान करने का फैसला किया है, जिनकी मनोरंजन उद्योग की तालाबंदी के कारण आय रुक गई है. अगर आप भी दान करना चाहते हैं, तो कृपया इस आईडी पर एक मेल ड्रॉप करें – support@producersguildindia.com’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ हम सभी एक साथ हैं और हम निश्चित रूप से बहुत जल्द इससे बाहर निकलेंगे. तब तक घर पर रहें, सुरक्षित रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें. मेरे जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आपका धन्यवाद. ढेर सारा प्यार!’

ध्‍वनि से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने भी डॉनेट करने की अपील की थी. उन्होंने प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कहा था कि वो और उनका परिवार भी मदद के लिए आगे आयेगा. इस ट्वीट में प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने मदद के लिए फंड मांगा था. अब स्टार्स उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

बता दें कि, पिछले काफी समय से फिल्‍मों की शूटिंग बंद है. सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया गया है. सभी स्‍टार्स फिलहाल अपने घरों में बंद है और सोशल मीडिया के माध्‍यम से लगातार लोगों कोरोना वायरस को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में अब तक आठ लोग जान गंवा चुके हैं. पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को कर्फ्यू लागू कर दिया. ऐसा बड़ा कदम उठाने वाला देश का यह पहला राज्य है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई समेत देशभर के 80 जिलों में ट्रेन और अंतर-राज्यीय बस सेवाएं 31 मार्च तक निलंबित होने से लोगों की यात्रा और आवाजाही पर पाबंदी लगी है. केंद्र ने राज्य सरकारों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Next Article

Exit mobile version