Geeta Kapoor के मांग में किसका सिंदूर, दुल्हन के रुप में नजर आईं कोरियोग्राफर, फैंस हैरान

जानी मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लगा रखा है. इन फोटोज में वो लाल रंग का सूट पहने हुए हैं. फैंस उनकी इस तस्वीर को देखकर काफी हैरान हैं. वो जानना चाह रहे हैं कि कहीं उन्होंने चोरी-छिपे शादी तो नहीं कर ली?

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 5:56 PM

जानी मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने लगा रखा है. इन फोटोज में वो लाल रंग का सूट पहने हुए हैं. फैंस उनकी इस तस्वीर को देखकर काफी हैरान हैं. वो जानना चाह रहे हैं कि कहीं उन्होंने चोरी-छिपे शादी तो नहीं कर ली? खबरों की मानें तो गीता मां ने अब तक शादी नहीं की है. ऐसे में उनका यूं सिंदूर लगाना फैंस को हैरान कर सकता है.

लगातार फैंस कर रहें कमेंट्स

गीता कपूर को लोग गीता मां के नाम से भी जानते हैं, उनकी सिंदूर वाली तस्वीर देखकर फैंस उनसे सवाल करने लगे हैं कि आखिर यह सिंदूर किसके नाम का है? एक फैन पूछता है, ‘मां की मांग में सिंदूर…मां की शादी कब हुई..’, वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘सिंदूर किसके नाम का है गीतू मां.’

जल्द हो सकता है खुलासा

आपको बता दें गीता कपूर इन दिनों सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग में व्यस्त हैं. ये तस्वीरें शूटिंग से पहले ये तस्वीरें शेयर की हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो शो के दौरान अपनी शादी को लेकर बड़ा खुलासा करें.

कई डांस शो जज कर चुकी हैं गीता कपूर

बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर पहले भी कई डांस शो को जज कर चुकी हैं. डांस इंडिया डांस के मंच पर भी वो जज की भूमिका में दिख चुकी हैं. वो सुपर डांसर चैप्टर 4 ( Super Dancer Chapter 4) में भी बतौर जज के तौर पर हैं और वो इस शो के लिए 15 लाख तक चार्ज करती हैं.

फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं गीता

गीता कई बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं. फिजा (2000), अशोका (2001), साथिया (2002), हे बेबी (2007), अलादीन (2009) जैसी अनगिनित फिल्मों में कोरियोग्राफी की है. शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है के गीत तुझे याद ना मेरी आई वो स्क्रीन पर भी नजर आ चुकी हैं. इस वक्त वो डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) में जज की भूमिका निभा रही हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version