Chhaava के लिए विक्की कौशल नहीं बल्कि ये साउथ सुपरस्टार था पहली पसंद, येसुबाई के लिए ये एक्ट्रेस थी फर्स्ट चॉइस

Chhaava: विक्की कौशल अपनी हालिया रिलीज फिल्म छावा की सफलता का आनंद ले रहे हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि अभिनेता इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे? आइये जानते हैं किसे पीरियड ड्रामा पहले ऑफर किया गया था.

By Ashish Lata | February 22, 2025 2:24 PM

Chhaava: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर छावा टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने 8 दिनों के भीतर वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. जैसे-जैसे फिल्म सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है, वैसे-वैसे फिल्म की कास्टिंग को लेकर कई दिलचस्प खुलासे हो रहे हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि छत्रपति संभाजी महाराज और येसुबाई के रोल के लिए विक्की और रश्मिका मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. आइये जानते हैं किसे ऑफर हुई थी पहले यह फिल्म.

विक्की और रश्मिका नहीं थे छावा के लिए मेकर्स की पहली पसंद

द सियासत डेली की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐतिहासिक ड्रामा सबसे पहले टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू को ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं ली. जिसके बाद निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए विक्की कौशल से संपर्क किया. रिपोर्ट्स में आगे दावा किया गया कि येसुबाई की भूमिका के लिए कैटरीना कैफ से संपर्क किया गया था. हालांकि किसी कारणवश वह इसमें शामिल नहीं हो पाई.

विक्की को छावा के लिए करनी पड़ी थी काफी मेहनत

इससे पहले रेडियो नशा के साथ एक इंटरव्यू में विक्की ने कहा था, ”शारीरिक रूप से छावा मेरे जीवन की सबसे कठिन भूमिका रही है और ऐसा इसलिए है, क्योंकि 25 किलो मसल गेन करना मेरे लिए आसान नहीं था. इसे करने में मुझे 7 महीने लग गए. लक्ष्मण सर का स्पष्ट कहना था कि जब तक तुम्हें वह लुक नहीं मिलेगा, घुड़सवारी नहीं सीखोगे, तलवार चलाने की ट्रेनिंग पूरी नहीं करोगे और लड़ाई की एक्टिंग नहीं करोगे, तब तक मैं फिल्म शुरू नहीं करूंगा.”

छावा के बारे में

छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, प्रदीप रावत, संतोष जुवेकर, डायना पेंटी और विनीत कुमार सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. अब तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी छावा को मध्य प्रदेश और गोवा में भी टैक्स-फ्री घोषित कर दिया गया है. महाराष्ट्र में फैंस भी सीएम देवेंद्र फड़नवीस से राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: आठवें दिन भी हिट हुई विक्की कौशल की छावा, जानें किस दिन हुई कितनी कमाई