Zubeen Garg Wife: पत्नी गरिमा सैकिया ने जुबीन गर्ग के निधन के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी, आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ का किया खुलासा

Zubeen Garg Wife: संगीत जगत के मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन ने सभी को सदमे में डाल दिया है. 23 सितंबर को असम में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इसी बीच उनकी पत्नी गरिमा सैकिया ने उनकी आने वाली फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

By Shreya Sharma | September 25, 2025 12:02 PM

Zubeen Garg Wife: मशहूर गायक जुबीन गर्ग के अचानक हुए निधन ने पूरे असम और संगीत प्रेमियों को तोड़ दिया है. 23 सितंबर 2025 को जुबीन गर्ग का अंतिम संस्कार गुवाहाटी, असम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे. फैंस और परिवार की मांग पर सरकार ने उनका दूसरा पोस्टमॉर्टम भी करवाया ताकि कोई संदेह न रहे. इसी बीच उनके निधन के बाद पत्नी गरिमा सैकिया ने पति को याद करते हुए भावुक बातें शेयर की और उनकी आखिरी फिल्म “Roi Roi Binale” के बारे में बताया.

फिल्म के लिए बहुत खुश थे जुबीन

अपने दर्द को बताते हुए गरिमा ने कहा कि ‘जुबीन अपनी फिल्म Roi Roi Binale को लेकर बहुत जुनूनी थे. यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब थी. वह खुद इस फिल्म में अभिनय कर रहे थे और इसमें एक अंधे कलाकार की भूमिका निभा रहे थे. वह बहुत खुश थे कि लोग उन्हें इस अलग किरदार में देखेंगे. यह फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी है. उनका सपना था कि 31 अक्टूबर को यह फिल्म रिलीज हो. अब हम उसी तारीख को रिलीज करने की कोशिश करेंगे क्योंकि यह उनकी आखिरी इच्छा थी.’ हालांकि गरिमा ने फिल्म को लेकर अफसोस भी जताया क्योंकि जुबीन का डबिंग काम अधूरा रह गया.

गरिमा ने फिल्म को लेकर जताया अफसोस

उनकी आवाज फिल्म में रिकॉर्ड नहीं हो पाई. गरिमा ने भावुक होकर कहा, “यह कमी हमेशा खलेगी. म्यूजिक और बाकी सबकुछ पूरा हो चुका है, लेकिन उनकी आवाज इस फिल्म में नहीं सुनाई देगी. वही इस फिल्म की सबसे बड़ी कमी होगी.” बता दें, जुबीन गर्ग सिर्फ एक गायक नहीं थे, बल्कि लोगों के दिल की धड़कन थे. उन्होंने 40 हजार से ज्यादा गाने गाए. वे सिर्फ असम नहीं, बल्कि पूरे भारत के संगीत जगत में एक खास पहचान रखते थे. उनकी सादगी, उनकी मुस्कान और लोगों के लिए उनका अपनापन उन्हें और भी खास बनाता था. उनके चले जाने से उनके फैंस सदमे में चले गए है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: डांस पार्टी में छाया अमाल मलिक और तान्या मित्तल का जादू, दोनों की जोड़ी पर फिदा हुए फैंस

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘उनके लिए छोटी-छोटी कारें आएंगी’ गौरव खन्ना को तान्या मित्तल ने बताया अपने बच्चों का सपना, सुनकर लोगों का चकराया सिर