War 2 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर गरजी वॉर 2, ऋतिक और एनटीआर ने सलमान की फिल्म भारत को पछाड़ा

War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते हो गए. फिल्म भले ही स्लो पड़ गई है, लेकिन फिर भी ये कई मूवीज के रिकॉर्ड अब भी तोड़ रही है. अब वॉर 2 ने सलमान खान की एक बड़ी फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

By Divya Keshri | August 23, 2025 1:35 PM

War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने शुरुआती दिनों में जोरदार कमाई की. अब फिल्म की रफ्तार टिकट खिड़की पर अब कुछ धीमी पड़ गई हो. फिल्म का क्लैश रजनीकांत की मूवी कुली से हुई. हालांकि कुली कलेक्शन के मामले में वॉर 2 से आगे चल रही है. फिलहाल ऋतिक की मूवी ने दुनियाभर में सलमान खान की फिल्म भारत के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. आइए इसके बारे में आपको बताते हैं.

सलमान खान की फिल्म भारत को वॉर 2 ने छोड़ा

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म भारत (321 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि, फिल्म अभी भी द कश्मीर फाइल्स (341 करोड़) और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (355 करोड़) से पीछे है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए इसका लाइफटाइम कलेक्शन 400 करोड़ से कम रहने की संभावना है, जबकि फिल्म की लागत ही करीब 400 करोड़ बताई जा रही है.

भारत में कितनी हुई वॉर 2 की कमाई

ऋतिक रोशन की वॉर 2 ने रिलीज के नौवें दिन भारत में कुल 208 करोड़ नेट (249 करोड़ ग्रॉस) की कमाई कर ली है. फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल डब वर्जन में भी रिलीज हुई थी. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 154 करोड़ नेट की मजबूत कमाई की है. स्वतंत्रता दिवस और वीकेंड की छुट्टियों का भी फिल्म को खास फायदा मिला. जूनियर एनटीआर जैसे बड़े स्टार की मौजूदगी के बावजूद तेलुगु वर्जन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. ट्रेड फिगर्स के अनुसार, यह वर्जन सिर्फ 53 करोड़ नेट तक ही सीमित रहा, जबकि YRF का दावा है कि डब्ड कलेक्शन 63 करोड़ तक पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: तलाक की चर्चाओं के बीच स्टाइलिश अंदाज में दिखे गोविंदा, एयरपोर्ट पर किसे दिया फ्लाइंग KISS?