War 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड ऋतिक रोशन की वॉर 2 हुई ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? कलेक्शन ने उड़ाए सबके होश

War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी की फिल्म कुली का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए भारत में 170 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. अब दुनियाभर में मूवी ने कितना कलेक्शन किया, यहां जानिए.

By Divya Keshri | August 19, 2025 7:16 AM

War 2 Worldwide Collection: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की फिल्म ने कुली से क्लैश के बाद भी अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना कर रखी. फिल्म ने चार दिन में भारत में 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. अयान मुखर्जी की फिल्म में कियार आडवाणी धांसू एक्शन सीन करते दिखी. ऋतिक की फिल्म का डंका विदेश में भी बज रहा है. चलिए आपको वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हैं.

विदेश में वॉर 2 ने की इतनी कमाई

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 को बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत और नागार्जुन की कुली से सीधी चुनौती मिल रही है. रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में फिल्म की कमाई में उतार-चढ़ाव जरूर देखने को मिला, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी अब भी बनी हुई है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 5वें दिन वॉर 2 ने अबतक 175.59 करोड़ रुपये कमा लिए. वर्ल्डवाइड मूवी ने 268.25 करोड़ रुपये की कर ली है.

किस ओटीटी पर रिलीज होगी वॉर 2?

सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब यह फिल्म घर बैठे दर्शकों के लिए भी उपलब्ध होने वाली है. बिजनेस टुडे और इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, वॉर 2 अपनी थिएटर जर्नी के बाद अक्टूबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है. इस रिपोर्ट के अनुसार मूवी नेटफ्लिक्स पर आएगी. माना जा रहा है कि थिएटर रन पूरा होने के बाद फिल्म प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. आमतौर पर बड़ी फिल्मों को ओटीटी पर आने में करीब आठ हफ्ते लगते हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ब्लॉकबस्टर अक्टूबर तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हो सकती है. इसपर फिलहाल ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड तूफान- ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? आंकड़े करेंगे हैरान

यह भी पढ़ें- Coolie: रजनीकांत की कुली बनी ब्लॉकबस्टर, अखिल अक्किनेनी ने पिता नागार्जुन संग मनाया जश्न, कहा- बधाई हो मेरे किंग