War 2 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ की आंधी, अब अगला टारगेट ‘कृष 3’ का ताज

War 2 Box Office: वॉर 2 को भले ही रिलीज के बाद मिक्स्ड रिव्यू मिले हो, लेकिन अयान मुखर्जी की ये एक्शन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. रजनीकांत की कुली से हुए जबरदस्त क्लैश के बीच भी फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े और अब ये ऋतिक के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है.

War 2 Box Office: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज के बाद मिक्सड रिव्यूज मिले. इसके बाद भी अयान मुखर्जी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूत सी बनी हुई है. रजनीकांत की कुली से कड़े क्लैश के बीच भी इस एक्शन फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब यह ऋतिक के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. साथ ही अब ये फिल्म कृष 3 के रिकॉर्ड को तोड़ने के पीछे पड़ गई है.

कृष 3 के पीछे पड़ी वॉर 2

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार वॉर 2 ने अपने दूसरे शनिवार को लगभग 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस आंकड़ा करीब 214.5 करोड़ तक पहुंच गया है. इसी के साथ वॉर 2 ने ऋतिक रोशन की फाइटर (212.79 करोड़ लाइफटाइम) का रिकॉर्ड तोड़कर नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है. वॉर 2 अब तेजी से ऋतिक की कृष 3 के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है, जिसने 231.79 करोड़ की कमाई की थी. फिलहाल यह फिल्म ऋतिक के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी बन चुकी है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर वॉर303.34 करोड़ के साथ और दूसरे नंबर पर कृष 3 है.

वॉर 2 का कलेक्शन यहां देखें

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करते हुए पहले दिन 52 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 57.8 करोड़, तीसरे दिन 33.25 करोड़, चौथे दिन 32.65 करोड़, पांचवें दिन 8.75 करोड़, छठे दिन 9 करोड़, नौवें दिन 4 करोड़ और दसवें दिन 5.7 करोड़ कमाए. पहले हफ्ते में कुल कलेक्शन 204.25 करोड़ रहा.

यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: बॉक्स ऑफिस पर गरजी वॉर 2, ऋतिक और एनटीआर ने सलमान की फिल्म भारत को पछाड़ा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >