War 2 Box Office Collection Day 18: बुरी तरह लुढ़की ‘वॉर 2’ की कमाई, करोड़ों से फिसलकर लाखों पर आ टिका
War 2 Box Office Collection Day 18: ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर वॉर 2 14 अगस्त को रिलीज हुई थी और पहले हफ्ते ब्लॉकबस्टर कलेक्शन किया. लेकिन दूसरे हफ्ते से मूवी की कमाई गिरकर सिंगल डिजिट में आ गई. अब 18वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
War 2 Box Office Collection Day 18: एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म ने ब्लॉकबस्टर कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर किया. एक हफ्ते के बाद मूवी की कमाई घट गई और सिंगल डिजिट में आ गई. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी वॉर 2 ने अपने तीसरे हफ्ते में कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की. रजनीकांत की मूवी कुली भी वॉर 2 के साथ रिलीज हुई थी. कुली से वॉर 2 को कड़ी टक्कर मिली. अब ऋतिक की मूवी ने 18वें दिन कितना कलेक्शन कर लिया, यहां जानें.
18वें दिन वॉर का कलेक्शन
वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 के कलेक्शन में एक ही हफ्ते के बाद गिरावट आ गई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 18वें दिन फिल्म ने 0.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये शरुआती आंकड़े है जो शाम तक अपडेट हो जाएंगे. नेट कलेक्शन मूवी ने 18 दिन में 232.88 करोड़ का कर लिया है. दूसरी तरफ सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा ‘परम सुंदरी’ रिलीज हो गई है, जो वॉर 2 को कड़ी टक्कर दे रही है.
जानें वॉर 2 का कलेक्शन
- War 2 Week 1 Box Office Collection- 204.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 10: 6.2 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 11: 7.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 12: 2.15 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 13: 2.75 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 14: 2.5 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 15: 1.5 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 16- 0.65 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 17- 0.96 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 18- 0.02 करोड़ (Early Reports)
Total Box Office Collection- 232.88 करोड़
यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: सीरियल में हुई नयी एंट्री, राजन शाही ने कहा- हम उन्हें शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए लाए हैं
