Upcoming Movie: जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की जोड़ी मचाएगी धमाल, ब्लॉकबस्टर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान
Upcoming Movie: जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनटीआर नील (NTRNeel) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस फिल्म की रिलीज डेट 25 जून 2026 तय की गई है. फिल्म को मिथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्टस मिलकर बना रहे है. एनटीआर नील एक जबरदस्त एक्शन और ड्रामा स भरपूर फिल्म मानी जा रही है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक बड़ी पेशकश होगी. इसके साथ ही जूनियर एनटीआर अपने बॉलीवुड डेब्यू वॉर 2 को लेकर भी चर्चे में हैं.
Upcoming Movie: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील अब साथ मिलकर एक बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस धमाकेदार जोड़ी की फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. हल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हुआ है, जिससे सोशल मीडिया पर माहौल गर्म हो गया है.
एनटीआर नील की रिलीज डेट हुई तय
लंबे समय से जिस फिल्म का इंतजार हो रहा था, उसकी रिलीज डेट आखिरकार सामने आ ही गई. जूनियर एनटीआर और प्रशांत नील की अपकमिंग फिल्म एनटीआर नील (NTRNeel) 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. खुद जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर यह खबर शेयर करते हुए लिखा, ’25 जून 2026 को सिनेमाघरों में मिलते हैं. #NTRNeel’. इस खबर से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. किसी ने लिखा, ‘एनटीआर को बड़े पर्दे पर देखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा,’ तो किसी ने कहा, ‘बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हैं इस फिल्म के लिए.’
See you in cinemas on 25 June 2026…. #NTRNeel pic.twitter.com/SkMhyaF71c
— Jr NTR (@tarak9999) April 29, 2025
एनटीआर नील के बारे में और जानें
एनटीआर नील को लेकर अभी तक कहानी का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और दमदार मसाले का जबरदस्त कॉम्बिनेशन होगी. इसे केजीएफ की तर्ज पर एक मेगा प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है. इस फिल्म को मिथ्री मूवी मेकर्स और एनटीआर आर्टस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके निर्माता हैं कल्याण राम नंदामुरी, नवीन येरनेनी, रवि शंकर यालमांचिली और हरि कृष्णा कोसाराजू यह फिल्म जूनियर एनटीआर के लिए देवरा: पार्ट 1 के बाद एक और बड़ी वापसी होगी. देवरा साल 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी और जापान जैसे देशों में भी खूब पसंद की गई थी. इसके पहले आरआरआर में भी जूनियर एनटीआर ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी. वहीं, प्रशांत नील हाल ही में प्रभास स्टारर सालार की सफलता के बाद चर्चा में हैं.
जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू – वॉर 2
एनटीआर नील के अलावा जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड में भी कदम रखने जा रहे हैं. वह यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी भी होंगी. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं.
यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: काजल राघवानी के जलवे से थर्राया इंटरनेट, ‘दिल बदतमीज हो गईल’ बना वायरल सेंसेशन
