Dhurandhar Box Office Collection Day 16: थमने का नाम नहीं ले रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, 16 दिनों में 500 करोड़ी क्लब में ली धांसू एंट्री

Dhurandhar Box Office Collection Day 16: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड में भी दमदार प्रदर्शन कर रही है. 16वें दिन बड़ी कमाई के साथ फिल्म ने भारत में 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी तेजी से नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है.

By Shreya Sharma | December 22, 2025 12:34 PM

Dhurandhar Box Office Collection Day 16: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार नया इतिहास रचती जा रही है. रिलीज के 16वें दिन भी फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. तीसरे वीकेंड में कदम रखने के बाद भी फिल्म की रफ्तार और तेज हो गई है. तीसरे शनिवार को फिल्म ने भारत में शानदार प्रदर्शन किया और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33.50 करोड़ रुपये नेट कमाए.

500 करोड़ का आंकड़ा पार

16 दिनों में ‘धुरंधर’ ने भारत में कुल 516.50 करोड़ रुपये नेट कमा लिए हैं, जबकि ग्रॉस कलेक्शन करीब 619.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ ‘धुरंधर’ भारत में 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सातवीं हिंदी फिल्म बन गई है. खास बात यह है कि यहां तक पहुंचने में इसने ‘जवान’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों से भी कम समय लिया है.

दुनियाभर से कमाए इतने करोड़ 

तीसरे वीकेंड पर हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की रिलीज के कारण थोड़ी चुनौती आई, लेकिन इसके बावजूद ‘धुरंधर’ ने अपनी पकड़ बनाए रखी. 16 दिनों में ‘धुरंधर’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 785 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म ‘छावा’ (807 करोड़) को पीछे छोड़ सकती है और फिर ‘कांतारा चैप्टर 1’ (852 करोड़) के रिकॉर्ड पर नजर टिकाएगी.

फिल्म की कहानी 

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह ने हमजा नाम के एक भारतीय एजेंट का किरदार निभाया है, जो कराची में आतंकी और अपराधी नेटवर्क में घुसपैठ करता है. उनका दमदार एक्शन और इमोशनल परफॉर्मेंस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने इससे पहले भी अपनी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. रणवीर के साथ-साथ फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जिसने फिल्म को और मजबूत बना दिया है. 

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 9: दूसरे वीकेंड पर लौटी ‘अखंडा 2’ की रफ्तार, 9 दिनों में पार किया 80 करोड़ का आंकड़ा

ये भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection Day 15: रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, 15 दिनों में 500 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म