They Call Him OG Box Office Collection Day 5: 5वें दिन बॉक्स ऑफिस पर पास या फेल हुई ‘दे कॉल हिम ओजी’? टोटल कलेक्शन है जबरदस्त
They Call Him OG Box Office Collection Day 5: तेलुगु फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ का ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और इमरान हाशमी हैं. इमरान इस फिल्म से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से डेब्यू कर रहे हैं. 5वें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट आ गया है.
They Call Him OG Box Office Collection Day 5: पवन कल्याण की नयी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में कामयाब रही. फिल्म में पवन को बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी कड़ी टक्कर देते नजर आए. सुजीत की ओर से निर्देशित फिल्म की धुआंधार कमाई जारी है. मूवी को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 कड़ी टक्कर नहीं दे पा रही है. चलिए आपको पवन कल्याण की फिल्म का 5वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
दे कॉल हिम ओजी ने 5वें दिन कितने करोड़ कमाए?
ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, भारत में सभी भाषाओं में ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने 5वें दिन अभी तक 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद मूवी की कुल कमाई 138.92 करोड़ रुपये हो गई है. शाम तक ये फाइनल नंबर्स आ जाएंगे. फिल्म की कमाई तेजी से बढ़ रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म 150 करोड़ रुपये तक आसानी से पहुंच जाएगी.
जानें किस दिन ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने कितनी कमाई की
- They Call Him OG Box Office Collection Day 0 (स्पेशल प्रीमियर)- 21 करोड़ रुपये
- They Call Him OG Box Office Collection Day 1- 63.75 करोड़ रुपये
- They Call Him OG Box Office Collection Day 2- 18.75 करोड़ रुपये
- They Call Him OG Box Office Collection Day 3- 18.5 करोड़ रुपये
- They Call Him OG Box Office Collection Day 4- 1.46 करोड़ रुपये
- They Call Him OG Box Office Collection Day 5- 0.01 करोड़ रुपये (Early Reports)
They Call Him OG Total Collection- 138.92 करोड़ रुपये
‘दे कॉल हिम ओजी’ से तेलुगु सिनेमा में इमरान हाशमी का डेब्यू
‘दे कॉल हिम ओजी’ में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. तेलुगु सिनेमा ‘दे कॉल हिम ओजी’ से इमरान हाशमी डेब्यू कर रहे हैं और वह भी नेगेटिव रोल में. उनका दमदार अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है. फिल्म में पवन कल्याण, इमरान से लड़ते है, जो एक अंडरवर्ल्ड डॉन होता है.
यह भी पढ़ें– Jolly LLB 3 Box Office Records: ‘जॉली एलएलबी 3’ का तगड़ा धमाका, अक्षय कुमार की इन 2 फिल्मों का रिकॉर्ड ढेर
