They Call Him OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण की मूवी ने मचाया तहलका, पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से बस इतनी दूर

They Call Him OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने ओपनिंग डे पर धांसू कमाई की. फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | September 26, 2025 8:01 AM

They Call Him OG Box Office Collection Day 2: पवन कल्याण की लेटेस्ट फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ फाइनली थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ओपनिंग डे पर मूवी ने तगड़ी कमाई की. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. इसमें बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिखे हैं. इसके अलावा फिल्म में प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, श्रिया रेड्डी, सुभलेखा सुधाकर, तेज सप्रू, सुदेव नायर, हरीश उथमन, राहुल रवींद्रन, अभिमन्यु सिंह, सौरव लोकेश, उपेंद्र लिमये भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

‘दे कॉल हिम ओजी’ का दूसरे दिन का कलेक्शन

सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे दिन फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने 0.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जिसके बाद मूवी की कुल कमाई 91.9 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि ये अर्ली आंकड़े है और ये शाम तक अपडेट होंगे. 25 सितंबर को मूवी ने भारत में 70.75 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि प्रीमियर शो से 20.25 करोड़ की कमाई हुई थी.

‘दे कॉल हिम ओजी’ को मिला सेलेब्स का साथ

नागा वामसी ने ‘दे कॉल हिम ओजी’ की सराहना करते हुए लिखा, “#OG एकदम आग है. हर सीन पागलपन से भरा हुआ. पवन कल्याण गारु का इंट्रोडक्शन तो सीधा धांसू है… जितना रोमांचक हो सकता है उतना दिखाया गया है. इंटरवल और पुलिस स्टेशन वाले सीन्स… पूरे गूजबम्प्स, हर जगह हाई मोमेंट्स. उनका स्टाइल, उनका एटीट्यूड… पावरस्टार पूरी तरह अपने OG अंदाज में वापस लौटे हैं.” वहीं, नानी ने भी फिल्म की कहानी को सराहा और लिखा.“OG सच में एक ओरिजिनल जाइंट ब्लॉकबस्टर है. कोई आपको और कुछ न कहे. @PawanKalyan सर, @Sujeethsign, @MusicThaman आप तीनों को साथ देखकर बहुत मजा आया.”

‘दे कॉल हिम ओजी’ की कहानी

फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ में पवन कल्याण मुख्य किरदार ओजस गंभीर की भूमिका निभा रहे हैं. ओजस जो दस सालों तक गायब रहने के बाद मुंबई लौटता है. उसका मकसद है शहर के कुख्यात डॉन ओमी भाऊ (इमरान) का सफाया करना. इस रोमांचक गैंगस्टर ड्रामा में प्रियंका मोहन भी अहम भूमिका निभा रही हैं. पवन कल्याण के करियर की आखिरी बड़ी फिल्म मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें- They Call Him OG Movie Review: पावर पैक्ड पलों के साथ परफेक्ट मास एंटरटेनर, पवन कल्याण का छाया जादू