The Raja Saab: कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने ‘द राजा साब’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ब्लॉकबस्टर हिट के लिए ढेरों शुभकामनाएं

The Raja Saab: प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ आज रिलीज हो गई है. एक्टर और फिल्म डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की टीम को अपनी शुभकानाएं भेजी है. साथ ही फिल्म के सक्सेस की कामना की है.

By Divya Keshri | January 9, 2026 2:22 PM

The Raja Saab: सुपरस्टार प्रभास कि फिल्म ‘द राजा साब’ आज 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में प्रभास साथ ही संजय दत, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, रिद्धी कुमार और जरीना वहाब नजर आई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि मूवी पहले दिन तगड़ा कलेक्शन करेगी. इस बीच कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा है. आइए जानते हैं एक्टर ने क्या लिखा है.

ऋषभ शेट्टी ने ‘द राजा साब’ की टीम को दी बधाई

फिल्म ‘द राजा साब’ के रिलीज होने पर ऋषभ शेट्टी ने फिल्म की टीम को एक्स पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, हमारे प्यारे प्रभास सर, डायरेक्टर मारुति, म्यूजिक थामन, @peoplemediafcy और पूरी ‘द राजा साब’ टीम को एक जबरदस्त ब्लॉकबस्टर हिट के लिए ढेरों शुभकामनाएं.

जानें ‘द राजा साब’ फिल्म का कलेक्शन

फिल्म ‘द राजा साब’ आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. फिल्म को टिकट खिड़की पर अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन लगभग 8.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.26 करोड़ रुपये हुआ है. हालांकि इन आकड़ों में शाम तक और बदलाव होंगे.

‘कांतारा’ को लेकर चर्चा में थे ऋषभ शेट्टी

एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर’ 1 साल 2025 की हिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म में एक्टिंग और निर्देशन दोनों ऋषभ ने ही किया है. फिल्म कांतारा ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. यह फिल्म एक दैव पूजन, कंबाला संस्कृति और दक्षिण भारतीय लोककथाओं से प्रेरित एक शक्तिशाली पौराणिक कथा है. यह फिल्म 2022 के फिल्म का प्रीक्वल पर आधारित है.

यह भी पढ़ें– The Raja Saab X Review: प्रभास की फिल्म का रिव्यू आया सामने, नेटिजन्स ने मूवी को लेकर X पर क्या कहा, जानें हिट हुई या फुस्स?