The Raja Saab Collection Day 1: ओपनिंग डे पर ही ‘द राजा साब’ ने ‘धुरंधर’ के छक्के छुड़ाए, प्रभास की छठी सबसे बड़ी ओपनर बनी फिल्म

The Raja Saab Collection Day 1: हॉरर-कॉमेडी फिल्म'द राजा साब' 9 जनवरी को रिलीज हुई है. प्रभास की फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला है. आइए फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ से अपना खाता खोला, इसके बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | January 10, 2026 7:56 AM

The Raja Saab Collection Day 1: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ रिलीज हो गई है और फिल्म को अच्छा रिस्पांस बॉक्स ऑफिस पर मिला है. जहां कई फैंस ने फिल्म में वीएफएक्स की आलोचना की है, वहीं कुछ ने फिल्म की कहानी की तारीफ की है. फिल्म के एंड क्रेडिट्स शुरू होने से पहले मेकर्स ने अगले पार्ट को लेकर खुलासा किया है. दूसरे पार्ट का नाम राजसाहब सर्कस 1935 होगा. फिलहाल आपको ‘द राजा साब’ के पहले दिन का कलेक्शन बताते हैं.

‘द राजा साब’ ने पहले दिन की तगड़ी कमाई

मारुति निर्देशित फिल्म ‘द राजा साब’ ने पहले दिन तगड़ी कमाई की. sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में सभी भाषाओं में 45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. प्री सेल से मूवी ने 9.15 करोड़ रुपये कमाए. टोटल कमाई मूवी ने 54.15 करोड़ रुपये की कर ली है. अब सबकी नजर वीकेंड की कमाई पर है, जिससे मेकर्स को काफी उम्मीद है.

The raja saab collection day 1

भारत में प्रभास की टॉप ओपनिंग वाली फिल्में

  • बाहुबली 2 – 121 करोड़ रुपये
  • कल्कि 2898 एडी – 95.3 करोड़ रुपये
  • सैलरी – 90.7 करोड़ रुपये
  • प्राइस – 89 करोड़ रुपये
  • आदिपुरुष – 86.75 करोड़ रुपये
  • द राजा साब- 54.15 करोड़ रुपये

धुरंधर को ‘द राजा साब’ ने दी मात

रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन स्टारर फिल्म धुरंधर को प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने मात दे दी. धुरंधर ने ओपनिंग डे पर 28 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था, जबकि ‘द राजा साब’ को 54.15 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली.

‘द राजा साब’ की कहानी

फिल्म की कहानी एक लड़के की है जो अपनी दादी के साथ एक गांव में रहता है. उसकी दादी को अल्जाइमर की बीमारी होती है. उनका पति एक पवित्र हार की खोज में निकलता है और वापस नहीं आता. अब उसकी दादी जो बीमार है वह अपने पति से दोबारा मिलना चाहती है. ऐसे में वह लड़का अपने दादा को खोजने निकलता है और एक हवेली में पहुंच जाता है. जिसके बाद उसकी जिंदगी में नये ट्विस्ट आते हैं.

यह भी पढ़ेंThe Raja Saab: कांतारा फेम ऋषभ शेट्टी ने ‘द राजा साब’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ब्लॉकबस्टर हिट के लिए ढेरों शुभकामनाएं