Tere Ishk Mein X Review: निकली फुस्स या धनुष के अभिनय ने ‘तेरे इश्क में’ डाली जान, जानें फिल्म देखने के बाद क्या बोले यूजर्स

Tere Ishk Mein X Review: आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' आज रिलीज हो गई है. मूवी में धनुष और कृति सेनन अहम किरदार निभा रहे हैं. मूवी के रिव्यूज आने लगे हैं. आइए जानते हैं कि यूजर्स फिल्म के बारे में क्या बोल रहे.

By Divya Keshri | November 28, 2025 11:47 AM

Tere Ishk Mein X Review: फाइनली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ आज 28 नवंबर 2025 को रिलीज हो गई. धनुष और कृति सेनन स्टारर मूवी का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है और ट्रेलर पर जबरदस्त रिस्पांस आया था. फिल्म के गाने भी इंटरनेट पर काफी वायरल हुए है और इसमें यूजर्स ने अच्छा रिएक्शन दिया है. एक्स पर मूवी को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं. आइए जानते हैं दर्शकों को मूवी कैसी लगी.

एक्स पर ‘तेरे इश्क में’ का रिव्यू

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का एक्स पर रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, “रोमांचक. यह एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई रोमांटिक-थ्रिलर लव स्टोरी मूवी है जिसमें बहुत सारे दिल को छू लेने वाले पल हैं. फिल्म को 3.5 स्टार.” एक यूजर ने लिखा, “क्या डायलॉग है, क्या केमिस्ट्री है. धनुष- कृति सेनन. तेरे इश्क में आज रिलीज हो गई है. अपने नजदीकी सिनेमा में लव स्टोरी जरूर देखें.” एक और यूजर ने लिखा, “थलाइवा @dhanushkraja #TereIshkMein इसे मिस न करें. आप हंसेंगे, आपको पसंद आएगा, आप रोएंगे. प्योर सोल मूवी.” एक यूजर ने यह भी लिखा, “तेरे इश्क में 2025 की बेस्ट फिल्म होगी और इसे मार्क करें.”

कृति सेनन की तारीफ धनुष ने की

‘तेरे इश्क में’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान धनुष ने कृति सेनन संग काम करने का अपने अनुभव को लेकर कहा, “मुझे सच में लगता है कि हमने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है और मेरे पास एक बहुत ही खूबसूरत, टैलेंटेड और फोकस्ड को-स्टार थी. इसे साथ में बनाना बहुत खूबसूरत था. शंकर और मुक्ति हमने दोनों को साथ में बनाया, मुझे लगता है और ऐसा करना बहुत खूबसूरत अनुभव था.”

यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein Box Office: पहले दिन बंपर कमाई करेगी ‘तेरे इश्क में’? एक्सपर्ट्स ने जताई डबल-डिजिट ओपनिंग की उम्मीद, जानें एडवांस बुकिंग रिपोर्ट