Tere Ishk Mein Box Office Records: ओपनिंग वीकेंड पर ‘तेरे इश्क में’ की तूफानी कमाई, इन 28 फिल्मों को चटाई धूल, झटके में तोड़ा रिकॉर्ड

Tere Ishk Mein Box Office Records: फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने पहले वीकेंड पर दमदार कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया. आइए आपको बताते हैं कि इसने अब किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा.

By Divya Keshri | December 1, 2025 7:51 AM

Tere Ishk Mein Box Office Records: धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ एक इंटेंस लव स्टोरी है. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है. फिल्म 28 नवंबर को थिएटर्स में आई और जल्द ही साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्म बन गई. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हाइप काफी है. रिलीज के बाद से ही यूजर्स फिल्म के क्लिप को शेयर कर रहे हैं. साथ ही धनुष और कृति की केमेस्ट्री की तारीफ भी कर रहे हैं. आइए जानते हैं रिलीज के पहले वीकेंड पर मूवी ने किस-किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ डाला.

तीन दिन में मूवी ने कितना कमा लिया?

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को देखने के लिए टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ दिख रही है. फिल्म को दर्शकों से जो रिस्पांस मिल रहा है, उसका असर कमाई पर देखने को मिल रहा है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसकी बाद इसकी टोटल कमाई 51.75 करोड़ रुपये हो गई. उम्मीद है कि फिल्म की कमाई और बढ़ेगी.

‘तेरे इश्क में’ ने ओपनिंग वीकेंड पर झटके में तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

  1. 120 बहादुर- 10.1 करोड़
  2. दे दे प्यार दे 2- 38.43 करोड़ रुपये
  3. हक- 10.01 करोड़ रुपये
  4. द ताज स्टोरी- 5.28 करोड़ रुपये
  5. एक दीवाने की दीवानियत- 48.34 करोड़ रुपये
  6. सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी- 32.12 करोड़ रुपये
  7. होमबाउंड- 1.40 करोड़ रुपये
  8. बागी 4- 37.14 करोड़ रुपये
  9. द बंगाल फाइल्स- 8.59 करोड़ रुपये
  10. परम सुंदरी- 28.48 करोड़ रुपये
  11. सन ऑफ सरदार 2- 24.75 करोड़ रुपये
  12. धड़क 2- 11.97 करोड़ रुपये
  13. निकिता रॉय- 86 लाख रुपये
  14. मालिक- 15.02 करोड़ रुपये
  15. आंखों की गुस्ताखियां- 1.26 करोड़ रुपये
  16. मेट्रो इन दिनों- 18.65 करोड़ रुपये
  17. मां- 18.43 करोड़ रुपये
  18. भूल चूक माफ- 28.71 करोड़ रुपये
  19. केसरी वीर- 88 लाख रुपये
  20. कंपकंपी- 92 लाख रुपये
  21. द भूतनी- 4.72 करोड़ रुपये
  22. फुले- 1.05 करोड़ रुपये
  23. ग्राउंड जीरो- 5.20 करोड़ रुपये
  24. केसरी चैप्टर 2- 29.62 करोड़ रुपये
  25. जाट- 40.62 करोड़ रुपये
  26. द डिप्लोमैट- 13.45 करोड़ रुपये
  27. क्रेजी- 4.25 करोड़ रुपये
  28. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 1.82 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Tere Ishk Mein Box Office Records: ‘तेरे इश्क में’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, शाहिद कपूर- कंगना रनौत का रिकॉर्ड चुटकियों में तोड़ा