Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 4: फुस्स कमाई के साथ वरुण-जान्हवी की फिल्म ने तोड़े 19 रिकॉर्ड, चौथे दिन की कमाई ने चौंकाया
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 4: वरुण धवन-जान्हवी कपूर की फिल्म ने धीमी कमाई के साथ चौथे दिन 19 फिल्मों को पछाड़ दिया है. जानिए कलेक्शन और बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 4: 2 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का क्लैश ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 से हुआ. एक तरफ जहां ऋषभ शेट्टी की फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. तो वहीं, सनी संस्कारी की तुलसी कुमार का 50 करोड़ भी कमाना मुश्किल है. हालांकि, बावजूद इसके फिल्म ने चौथे दिन तक 2025 में आई 19 बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है. ऐसे में चलिए आपको चौथे दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिकॉर्ड
sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, चौथे दिन यानी सोमवार तक फिल्म ने रात 7 बजे तक 5.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही मूवी का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.77 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, यह आंकड़ा अभी अर्ली है और दिन के अंत तक अपडेट होगा.
डे-वाइज कलेक्शन
- Day 1: 9.25 करोड़ रुपये
- Day 2: 5.25 करोड़ रुपये
- Day 3: 7.50 करोड़ रुपये
- Day 4: 5.52 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टिमेट)
Total Collection: 27.77 करोड़ रुपये
किन फिल्मों का रिकॉर्ड टूटा?
कमजोर परफॉर्मेंस के बावजूद फिल्म ने चौथे दिन तक 19 बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इनमें शामिल हैं-
- मालिक – 25.04 करोड़
- धड़क 2 – 23.42 करोड़
- इमरजेंसी – 18.4 करोड़
- द बंगाल फाइल्स – 14.05 करोड़
- निशानची – 1.15 करोड़
- अजेय – 1.35 करोड़
- आंखों की गुस्ताखियां – 1.77 करोड़
- केसरी वीर – 1.89 करोड़
- कपकपी – 1.50 करोड़
- ग्राउंड जीरो – 7.76 करोड़
- फुले – 6.85 करोड़
- पिंटू की पप्पी – 1.24 करोड़
- लवयापा – 6.85 करोड़
- आजाद – 7.42 करोड़
- वनवास – 4.95 करोड़
- फर्रे – 2.68 करोड़
- तन्वी द ग्रेट – 2.19 करोड़
- सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव – 5.32 करोड़
- अंदाज 2 – 0.53 करोड़
