Sharmila Tagore: ”बड़े स्टार्स की बड़ी वैनिटी”, पटौदी पैलेस में शूटिंग पर शर्मिला टैगोर ने कह दी ये बड़ी बात

Sharmila Tagore: शर्मिला टैगोर ने पटौदी पैलेस और वैनिटी वैन पर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि शूटिंग में प्रोड्यूसर्स का खर्च कैसे बढ़ता है और पुराने सितारे मेहनत के अनुसार अपनी कमाई पूरी वसूलते थे. उन्होंने वैनिटी वैन से स्टार्स का रुतबा भी बताया.

By Pushpanjali | September 18, 2025 4:49 PM

Sharmila Tagore: वेटरेन एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर को भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना जाता है. 80 साल की उम्र में भी वे पूरी तरह एक्टिव हैं और फिल्म इंडस्ट्री की नई तकनीकों और खर्चों पर नजर रखती हैं. हाल ही में उन्होंने पटौदी पैलेस को शूटिंग के लिए किराए पर देने और फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े खर्चों पर खुलकर बात की.

पटौदी पैलेस रेंट पर लेने पर बढ़ता है खर्च

द हॉलीवुड के रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान शर्मिला ने बताया कि कैसे निर्माता पटौदी पैलेस को शूटिंग के लिए किराए पर लेने पर भारी खर्चा उठाते हैं. उन्होंने कहा, “पटौदी पैलेस में एक सेक्रेटरी, रसोइया और मसाजिस्ट होते हैं. यानी लगभग छह से सात लोग होंगे, जिससे निर्माताओं का खर्च काफी बढ़ जाता है.” पटौदी पैलेस की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है, यह 10 एकड़ में फैला है और इसमें 150 कमरे हैं. मंसूर अली खान पटौदी यहां रहते थे, जबकि अब इसका मालिक सैफ अली खान हैं.

वैनिटी वैन का रुतबा

शर्मिला ने वैनिटी वैन के बारे में भी बात की और बताया कि कैसे सितारे इसे अपनी शान और रुतबे के लिए इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, “अब वैनिटी वैन में मेकअप रूम, मीटिंग रूम, स्लीपिंग रूम और डिस्कशन रूम होते हैं. जितनी बड़ी वैनिटी वैन होगी, उतना ही स्टार का रुतबा भी दिखेगा.”

पुराने कलाकारों की मेहनत और कमाई

शर्मिला ने यह भी याद किया कि उनकी पीढ़ी के कलाकार पूरी कीमत वसूलते थे. उन्होंने कहा,
“दिलीप कुमार और वहीदा रहमान जैसी फिल्में हमेशा भरे सिनेमाघरों में चलती थीं. देव आनंद की फिल्में भी संगीत और प्रदर्शन में लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरती थीं. उस समय सितारे अपनी मेहनत और खर्च की कमाई पूरी वसूलते थे. अब ऐसा लगता नहीं है.”

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ ने बनाया एक और रिकॉर्ड, कमल हासन के बाद विजय देवेरकोंडा की फिल्म को दी मात