Drugs Cruise Case: शाहरुख खान के बेटे Aryan Khan ने अदालत से अपना पासपोर्ट वापस किए जाने की मांग की

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भले ही फिल्मो से दूर है, लेकिन उनका नाम आज हर कोई जानता है. पिछले साल आर्यन को एनसीबी ने क्रूज़ ड्रग मामले में गिरफ्तार किया था.

By Agency | July 1, 2022 10:29 AM

Drugs Cruise Case: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम पिछले साल क्रूज़ ड्रग मामले में आया था. इस दौरान आर्यन के गिरफ्तार होने पर शाहरुख का पूरा परिवार काफी परेशान रहा था. स्टारकिड को 24-25 दिन तक जेल में भी रहना पड़ा था. हालांकि आर्यन को ड्रग-ऑन-क्रूज़ मामले में एनसीबी से क्लीन चिट दे दिया है. अब उन्होंने एक याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस करने की मांग की.

आर्यन खान ने अदालत से पासपोर्ट वापस करने का किया आग्रह

पिछले साल के क्रूज़ ड्रग मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से क्लीन चिट पाने वाले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने बृहस्पतिवार को एक विशेष एनडीपीएस अदालत के समक्ष याचिका दायर कर अपना पासपोर्ट वापस किए जाने का आग्रह किया. अदालत ने एनसीबी को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की.

पिछले साल आर्यन खान हुए थे गिरफ्तार

आर्यन खान को एनसीबी ने पिछले साल अक्टूबर की शुरुआत में हाई-प्रोफाइल ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, लेकिन जांच एजेंसी ने मई में दायर आरोपपत्र में उनका नाम आरोपी के रूप में नहीं लिया. एनसीबी ने ‘‘पर्याप्त सबूतों के अभाव” के कारण आर्यन खान और पांच अन्य को छोड़ दिया था. आर्यन खान ने ज़मानत की शर्तों के तहत अदालत में अपना पासपोर्ट जमा किया था.

Also Read: क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलते ही आर्यन खान US के लिए होंगे रवाना? खास प्रोजेक्ट के लिए करेंगे काम
20 से अधिक दिनों तक जेल में रहे थे आर्यन 

बृहस्पतिवार को उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से विशेष अदालत में एक आवेदन दायर किया, जिसमें आरोप-पत्र का हवाला देते हुए पासपोर्ट वापस करने की मांग की गई, जिसमें उनका नाम नहीं है. चौबीस वर्षीय आर्यन को एनसीबी ने पिछले साल तीन अक्टूबर को मुंबई के तट पर गोवा जाने वाले एक क्रूज जहाज़ पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. मुंबई उच्च न्यायाल द्वारा ज़मानत दिए जाने से पहले आर्यन खान ने 20 दिनों से अधिक समय जेल में बिताया.

Next Article

Exit mobile version