Sanjay Dutt Viral Video: इवेंट में अपनी इस हरकत से सबको चौंका गए संजय दत्त, वायरल Video ने मचाया बवाल

Sanjay Dutt Viral Video: संजय दत्त इन दिनों अपने एक वीडियो के कारण चर्चा में आ गए है. इस वीडियो में उन्होंने एक ऐसी हरकत की है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

By Shreya Sharma | June 30, 2025 4:48 PM

Sanjay Dutt Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर संजय दत्त एक वायरल वीडियो के कारण सुर्खियों में है. इस वीडियो में संजय दत्त ‘The Glenwalk’ इवेंट में नजर आ रहे है. यह इवेंट संजय दत्त की व्हिस्की ब्रांड ‘The Glenwalk’ के 2 साल पूरे होने पर रखी गई है, जहां कई दिग्गज व्यक्ति नजर आ रहे है. इस इवेंट में संजय दत्त ने केक कट कर इस शाम को एंजॉय किया. इसी बीच उन्होंने इस पार्टी में कुछ ऐसा किया, जो सभी को हैरान कर गया और अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.  

संजय दत्त ने ये क्या किया?

हाल ही में संजय दत्त ने अपनी व्हिस्की ब्रांड के 2 साल पूरे होने का जश्न मनाया है. इसी बीच उन्होंने सभी लोग और मीडिया के सामने एक हरकत की, जिसमें उन्होंने सामने रखी व्हिस्की को उठाकर मुस्कुराते हुए अपने पॉकेट में रख लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. लोग इस वीडियो को देख बहुत एंजॉय कर रहे है और कॉमेंट में अपनी अलग अलग रिएक्शन दे रहे है.

एक बोतल की कीमत है… 

बता दें, संजय दत्त 2023 में शराब की कंपनी पर मोटी रकम इन्वेस्ट की थी और वह ‘The Glenwalk’ कंपनी के पार्टनर है. संजय दत्त के पार्टनर बनने के बाद इस व्हिस्की ब्रांड ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. ‘द ग्लेनवॉक स्कॉच व्हिस्की’ ने पहले साल में ही 5 लाख बोतलें बेची थी. इस कंपनी को ब्रांड कार्टेल एंड ब्रदर्स ने लॉन्च किया था. इस ब्रांड की एक व्हिस्की की कीमत 1550 रुपए से 1600 रुपए है. अब इस ब्रांड के 2 साल पूरे हो चुके है. 

ये भी पढ़ें: Paras Chhabra Prediction: पारस छाबड़ा ने 10 महीने पहले की थी शेफाली जरीवाला की मौत की भविष्यवाणी? वायरल वीडियो में दिखा सच

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala: पति पराग त्यागी ने पत्नी की अस्थियों को समुद्र में किया विसर्जित, सदमे से लड़खड़ाते आए नजर