Samantha Ruth Prabhu को इस शादीशुदा डायरेक्टर संग हुआ दोबारा प्यार? वायरल वीडियो से इंटरनेट पर मची हलचल
Samantha Ruth Prabhu का एक वीडियो इंटरनेट पर हलचल मचा रहा है, जिसमें वह डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर के बाहर स्पॉट हुई हैं. अब इस वायरल वीडियो ने उनके डेटिंग रूमर्स की खबरों को हवा दे दी है. हालांकि, कई यूजर्स का यह भी मानना है कि वे अपने नए प्रोजेक्ट के लिए मंदिर दर्शन करने को गए होंगे.
Samantha Ruth Prabhu का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस एक गुलाबी सूट में तिरुपति बालाजी मंदिर के अंदर जाती नजर आ रही हैं, लेकिन यहां वह अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ डायरेक्टर राज निदिमोरु भी हैं. काफी दिनों से डायरेक्टर और सामंथा क नाम साथ जोड़ा जा रहा है और ऐसी अफवाह भी है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, निर्देशक शादीशुदा हैं और मामले पर उनके या एक्ट्रेस की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों अक्सर एक साथ इवेंट में स्पॉट होते हैं, जिसकी वजह से उनके लिंकअप की खबरें तेज हैं. आइए में इस सामने आए वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग में घी डालने का काम किया है.
वायरल वीडियो को देखने के बाद एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘अगर यह बात सच निकली तो बहुत अच्छा होगा.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मतलब कुछ भी, साथ में मूवी कर रहे हैं वो यार.’ ऐसे ही कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. मालूम हो कि सामंथा राज निदिमोरु की सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन और फिल्म ‘सिटाडेल हनी बनी’ में साथ काम कर चुकी हैं. अब जल्द ही यह दोनों एक और सीरीज में साथ काम करेंगे.
