Saiyaara OTT X Review: सैयारा ओटीटी पर रिलीज, नेटिजन्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

Saiyaara OTT X Review: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में धमाकेदार कमाई करने के बाद अब अपना ओटीटी रन शुरू किया. मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. ऐसे में नेटिजन्स ने फिर से फिल्म देखा और एक्स पर अपना रिव्यू शेयर किया.

By Ashish Lata | September 12, 2025 12:53 PM

Saiyaara OTT X Review: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े. इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और भारत में 300 करोड़ा का आंकड़ा पार किया. म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा ने न केवल अपनी भावनात्मक कहानी से, बल्कि अपने संगीत से भी दर्शकों का दिल जीत लिया. अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है. आइये जानते हैं नेटजिन्स ने क्या वर्डिक्ट दिया है.

ओटीटी पर सैयारा देखकर नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

ओटीटी पर सैयारा देखने के बाद एक्स पर एक यूजर ने लिखा, “दोस्तों, आखिरकार मैं रोमांटिक ड्रामा देख ही रहा हूं… नींद की परवाह मत करो, इसे जरूर एंजॉय करो. मुझे फिल्म बहुत पसंद आई. शानदार और अहान और अनीत दोनों ने शानदार काम किया है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अभी सैयारा देख ली… यार, कैमरा वर्क कमाल का था और सिनेमैटोग्राफी भी कमाल की थी! धमाकेदार एल्बम!! ये वाकई एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट लगा, जिसमें एक विजन था. केमिस्ट्री बहुत जबरदस्त थी.”

ओटीटी पर सैयारा देखकर भी इमोशनल हो गए दर्शक

दिलचस्प बात यह है कि कुछ दर्शकों ने कहा कि सिनेमा हॉल की तुलना में ओटीटी पर दोबारा फिल्म देखने पर ज्यादा इमोशनल हो गए. एक फैन ने लिखा, “अजीब बात है, लेकिन सैयारा देखते हुए थिएटर में मेरी आँखों में एक भी आंसू नहीं आया, लेकिन आज दोबारा देखने के बाद आया… आखिरी क्रिकेट सीन ने मुझे रुला दिया. #saiyaaraonnetflix #Saiyaara”

यह भी पढ़ें- The Bengal Files Box Office: फ्लॉप हुई विवेक अग्निहोत्री की फिल्म, 1 फिल्म का तोड़ा रिकॉर्ड, लेकिन इस मूवी के सामने हुई फेल, जानें कलेक्शन

यह भी पढ़ें- War 2 Box Office: ओवरसीज वॉर 2 फुस्स, बनी YRF स्पाई यूनिवर्स की दूसरी सबसे कम कमाऊ फिल्म, इन 3 के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त