Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया शादियों में क्यों नहीं करते डांस

Saif Ali Khan: सैफ अली खान ने शादियों में डांस न करने की वजह साझा की. उन्होंने बचपन का किस्सा याद करते हुए बताया कि एक शादी में बुआ की फटकार से उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई. सैफ के अनुसार, कलाकारों को निजी सीमाओं का ध्यान रखना जरूरी है.

By Pushpanjali | December 17, 2025 2:48 PM

Saif Ali Khan: आजकल बड़े उद्योगपतियों और अमीर परिवारों की शादियों में फिल्मी सितारों का परफॉर्म करना आम बात हो गई है. कई अभिनेता अपनी हिट फिल्मों के गानों पर इन आयोजनों में डांस करते नजर आते हैं. हाल ही में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे सितारे उदयपुर में एक शादी समारोह में परफॉर्म करते दिखे थे. हालांकि, अभिनेता सैफ अली खान खुद को इस तरह के परफॉर्मेंस से दूर रखते हैं.

शादियो में डांस करने में अनकंफर्टेबल हैं सैफ

एक बातचीत के दौरान सैफ अली खान ने बताया कि वह शादियों में डांस करने को लेकर सहज महसूस नहीं करते. उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि एक बार वह मुंबई में एक शादी में डांस कर रहे थे. तभी उनकी बुआ, जो काफी सख्त और शाही सोच वाली महिला हैं, उनके पास आईं और कहा, “मुझे यह मत कहना कि तुम इस शादी में डांस कर रहे हो.” इस बात ने उन्हें बहुत असहज और शर्मिंदा कर दिया.

कई बार कलाकारों को सम्मान नहीं मिल पाता: सैफ

सैफ का कहना है कि अक्सर समस्या तब होती है जब यह साफ नहीं होता कि अभिनेता मेहमान है या कलाकार. कई बार मंच और माहौल ऐसा होता है, जहां कलाकारों को वह सम्मान नहीं मिल पाता, जिसके वे आदी होते हैं. उनके अनुसार, अगर स्टेज सही हो और कलाकारों को खास जगह दी जाए, तो माहौल बेहतर लगता है.

विदेश की शादियों में ज्यादा कंफर्टेबल: सैफ

उन्होंने यह भी बताया कि विदेश में ऐसे आयोजनों में उन्हें ज्यादा सहज महसूस होता है. सैफ ने याद किया कि उन्होंने पुर्तगाल में एक शादी में परफॉर्म किया था, जहां सुंदर जगह, बड़ा स्टेज और सीमित मेहमान थे. इसके उलट, भारत में कई शादियों में बहुत भीड़ और नजदीकी माहौल उन्हें असहज कर देता है.

अभिनेता हर जगह दिखने लगते हैं, तो उनका आकर्षण कम हो जाता है: सैफ

सैफ अली खान का मानना है कि आजकल कलाकारों की ज्यादा मौजूदगी ने उनके प्रति लोगों की उत्सुकता कम कर दी है. उनका कहना है कि जब अभिनेता हर जगह दिखने लगते हैं, तो उनका आकर्षण कम हो जाता है. उन्होंने निजी जिंदगी को संभालकर रखने वाले कलाकारों की तारीफ भी की.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान जल्द ही प्रियदर्शन की फिल्म हैवान में नजर आएंगे. इस फिल्म में अक्षय कुमार निगेटिव किरदार निभाएंगे और दोनों कलाकार एक दशक बाद साथ स्क्रीन साझा करेंगे. फिल्म के 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी केस में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का नाम, बिजनेसमैन ने पहली बार इस मामले में तोड़ी चुप्पी