Rasha Thadani: बॉलीवुड के बाद साउथ में हुई राशा थडानी की एंट्री, महेश बाबू के भतीजे जय कृष्ण संग करेंगी तेलुगु फिल्मों में ग्रैंड डेब्यू
Rasha Thadani: रवीना टंडन की बेटी एक्ट्रेस राशा थडानी ने अपनी तीसरी फिल्म का ऐलान कर दिया है. इस बार वह तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं, जिसमें वह सुपरस्टार महेश बाबू के भतीजे जय कृष्ण घट्टामनेनी के साथ नजर आएंगी.
Rasha Thadani: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी इन दिनों लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. बॉलीवुड में राशा ने अपनी फिल्म आजाद से शानदार शुरुआत की थी. अब उन्होंने अपनी तीसरी फिल्म का भी ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि राशा इस बार तेलुगु सिनेमा में कदम रखने जा रही हैं और उनके साथ सुपरस्टार महेश बाबू के भतीजे जय कृष्ण घट्टामनेनी स्क्रीन शेयर करेंगे, जो इसी फिल्म के साथ अपना एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं.
राशा ने की तेलुगु डेब्यू की घोषणा
राशा थडानी ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ऐलान किया. इस फिल्म का निर्देशन साल 2018 में सुपरहिट फिल्म RX 100 के निर्देशक अजय भूपति कर रहे है. राशा ने लिखा, “नई शुरुआत, ढेर सारा आभार…आपके प्यार के साथ मैं तेलुगु सिनेमा में कदम रख रही हूं. इस मौके के लिए धन्यवाद अजय भूपति सर. इस सफर को शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं!” राशा के साथ जय कृष्ण नजर आएंगे, जो महेश बाबू के बड़े भाई रमेश बाबू के बेटे हैं और सुपरस्टार कृष्ण के पोते हैं. इसलिए यह फिल्म दोनों स्टार किड्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
फिल्म का टाइटल और टीम
बता दें, फिल्म का टाइटल अभी सीक्रेट रखा गया है, लेकिन इसे फिलहाल AB4 नाम से सबके सामने पेश किया गया है. फिल्म को अश्विनी दत्त प्रस्तुत कर रहे है और इसे प्रोड्यूस पी. करण कर रहे है. साथ ही इसे CK पिक्चर्स और अनंदी आर्ट क्रिएशंस के बैनर तले बनाया जाएगा. अजय भूपति ने राशा की तारीफ करते हुए लिखा, “तेलुगु सिनेमा में रास्ता बनाते हुए हमारे फिल्म में राशा थडानी का स्वागत करें. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग फैंस को चौंका देगी.”
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मिड-वीक में बाहर होते ही नीलम गिरी के घर पहुंचे मृदुल तिवारी, इंटरनेट पर वायरल हो रहा प्यारा वीडियो
