Rajat Bedi Daughter Vera Bedi: रजत बेदी की बेटी वेरा ने बिखेरा ग्लैमर, लुक्स में करीना कपूर से हो रही तुलना

Rajat Bedi Daughter Vera Bedi: बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फैंस उनकी तुलना करीना कपूर से कर रहे हैं.

By Sheetal Choubey | September 24, 2025 5:00 PM

Rajat Bedi Daughter Vera Bedi: बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी की बेटी वेरा बेदी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में वेरा ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ग्रैंड प्रीमियर में नजर आईं, जहां उनकी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज ने सबका ध्यान खींच लिया.

इवेंट में वेरा ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया था, साथ ही एक मिनी पर्स उनके लुक को और क्लासी बना रहा था. स्ट्रेट हेयर, मिनिमल मेकअप और ब्लू आई-लुक्स के साथ वेरा बेहद मॉडर्न और स्टाइलिश लग रही थीं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

अब वेरा बेदी के लुक्स की तुलना फैंस करीना कपूर से कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “लिटिल करीना”, वहीं दूसरे ने लिखा, “हीरो से ज्यादा तो विलन की बेटियां खूबसूरत होती हैं.”

वेरा बेदी की पर्सनल लाइफ

सिर्फ 18 साल की उम्र में ही वेरा ने सोशल मीडिया पर खास पहचान बना ली है. फिलहाल वह अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके 1082 फॉलोअर्स हैं और वह खुद लगभग 609 लोगों को फॉलो करती हैं.

यह भी पढ़े: Jailer 2 Release: रजनीकांत ने ‘जेलर’ की रिलीज पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब थिएटर्स में आ सकती है फिल्म