Param Sundari On OTT: सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी इस ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर रिलीज, जानें कहां देख सकेंगे आप
Param Sundari On OTT: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी परम सुंदरी ने चुपके से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है. दर्शक इसे वीकेंड में देख सकते हैं. हालांकि अभी मूवी केवल किराए पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है. आइये जानते हैं कहां देखा जा सकता है इसे.
Param Sundari On OTT: तुषार जलोटा की रोमांटिक-कॉमेडी परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. मूवी ने भारत में 51 करोड़ के लगभग की कमाई की थी. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 84.29 करोड़ कमाए. अगर अभी तक आपने ये फिल्म नहीं देखी है, तो अब इसे वीकेंड में ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.
किस ओटीटी पर देख सकते हैं परम सुंदरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की परम सुंदरी को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. हालांकि, फिल्म केवल किराए पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध है.
रेंट पर कितने रुपये देकर देख सकते हैं परम सुंदरी
परम सुंदरी को प्राइम वीडियो पर 349 रुपये रेंट के तौर पर देकर स्ट्रीम किया जा सकता है. किराए पर लेने के बाद, इसे 30 दिनों से पहले कभी भी देखा जा सकता है, लेकिन इसे फिल्म शुरू होने के 48 घंटों के भीतर पूरा करना होगा.
परम सुंदरी को सेंसर बोर्ड से मिला था ये सर्टिफिकेट
इस रोमांटिक कॉमेडी को सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान U/A सर्टिफिकेट मिला था और इसकी अवधि 2 घंटे 15 मिनट है.
परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
परम सुंदरी को रिलीज के समय मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. हालांकि इसके गाने काफी पॉपुलर हुए थे. सैकनिल्क के अनुसार, मूवी ने भारत में 51.31 करोड़ और वर्ल्डवाइड 84.29 करोड़ की कमाई की थी.
परम सुंदरी की क्या है कहानी
परम सुंदरी, दिल्ली के एक अमीर और तेजतर्रार लड़के परम और एक खूबसूरत लड़की सुंदरी की कहानी है. वह एक एआई ऐप के माध्यम से अपने जीवनसाथी की तलाश करता है और केरल पहुंचता है. वहां उसकी मुलाकात सुंदरी से होती है, फिर दोनों की लवस्टोरी कैसे शुरू होती है, यह देखने वाली बात है.
यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा-अरमान का कॉलेज रोमांस शुरू, दोनों ने किया फर्स्ट किस
