Param Sundari Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, देखें आप भी

Param Sundari Advance Booking: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. रोमांटिक कॉमेडी को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं. अब इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. आइये जानते हैं कैसा रिस्पांस है.

By Ashish Lata | August 28, 2025 2:16 PM

Param Sundari Advance Booking: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड लव स्टोरी परम सुंदरी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 29 अगस्त को दस्तक देगी. इसमें जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ्रेश जोड़ी देखने को मिल रही है. मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आइये जानते हैं अब तक इसने कितने टिकट बेच दिए हैं.

परम सुंदरी ने एडवांस बुकिंग में बेचे इतने टिकट

परम सुंदरी की एडवांस बुकिंग भारत में अच्छी शुरुआत करने के लिए टिकट धड़ाधड़ बेच रही है. 27 अगस्त 1 बजे तक मूवी ने बुकमायशो और डिस्ट्रिक्ट ऐप पर ओपनिंग डे के लिए लगभग 10 हजार टिकट बिक चुके हैं. आगे और इसमें तेजी आने की उम्मीद है. मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे मेट्रो सीटीज में फिल्म की भारी मांग देखी गई.

पहले दिन इतनी कमाई कर सकती है परम सुंदरी, ट्रेड एक्सपर्ट ने की भविष्यवाणी

सैयारा के बाद परम सुंदरी के युवा दर्शकों के बीच अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद है. ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म के ओपनिंग डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की भविष्यवाणी कर दी है. उनका मानना है कि पहले दिन (ऑर्गेनिक) 5-6 करोड़ की नेट कमाई करेगी.

Param sundari advance booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, देखें आप भी 2

परम सुंदरी के टिकट की कीमतें

परम सुंदरी के टिकट की कीमतें 95 रुपये से लेकर दिल्ली में रिक्लाइनर के लिए 1500 रुपये तक हैं. सुबह 9 बजे के शो के लिए वीआईपी सीटों की कीमत 500 रुपये है, जबकि रात 11 बजे के बाद की सीटों की कीमत 700 रुपये है.

क्या है परम सुंदरी की कहानी

परम सुंदरी देश के दो बिल्कुल अलग-अलग क्षेत्रों के दो व्यक्तियों के बीच के रिश्ते को दिखाती है. जान्हवी कपूर देखपट्टा सुंदरी दामोदरम पिल्लई का किरदार निभा रही हैं, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​दिल्ली के एक युवा परम सचदेव का किरदार निभा रहे हैं. उनकी कहानियां केरल के खूबसूरत इलाकों में शुरू होती है, लेकिन गलतफहमियां, सांस्कृतिक असमानताएं और परिवार की अपेक्षाओं को कारण वह अलग हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Record: रजनीकांत की ‘कुली’ ने एक और रिकॉर्ड किया अपने नाम, ऋतिक की दूसरी ब्लॉकबस्टर को दिया पछाड़