O Romeo First Look Poster: शाहिद कपूर का खून से सना, इंटेंस और जंगली लुक सामने, इस दिन थिएटर्स में आएगी डार्क लव स्टोरी

O Romeo First Look Poster: शाहिद कपूर की अपकमिंग रोमांटिक-थ्रिलर ‘ओ रोमियो’ का खून से सना इंटेंस लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. जानिए पोस्टर की खासियत, रिलीज डेट और फिल्म की पूरी डिटेल.

By Sheetal Choubey | January 9, 2026 6:19 PM

O Romeo First Look Poster: शाहिद कपूर की अपकमिंग रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘ओ रोमियो’ का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है और यह अपनी गहरी इंटेंसिटी के चलते चर्चा में आ गया है. फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें शाहिद कपूर खून से सने चेहरे, बिखरे बालों और जंगली अंदाज में नजर आ रहे हैं. उनका यह लुक सीधे तौर पर वायलेंस, इमोशनल उथल-पुथल और मानसिक अस्थिरता की ओर इशारा करता है. आइए बताते हैं फिल्म की बाकी डिटेल्स और रिलीज डेट.

यहां देखें पोस्टर-

कैसा है ‘ओ रोमियो’ का फर्स्ट लुक पोस्टर?

ओ रोमियो का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, “ओ रोमियो की खुशबू उड़ेगी इस वैलेंटाइन’s”. साथ ही उन्होंने रिलीज डेट का खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

रिलीज हुआ पोस्टर फिल्म के मूड और थीम को साफ तौर पर दिखाता है. शाहिद कपूर का खून से सना चेहरा, अग्रेसिव बॉडी लैंग्वेज, बेकाबू एक्सप्रेशन और पूरे शरीर पर बने टैटू इस ओर इशारा करते हैं कि फिल्म की कहानी दर्द, जुनून और इमोशनल ब्रेकडाउन से भरी होने वाली है. और किसी भी तरह से रेगुलर वैलेंटाइन रोमांस नहीं होने वाली.

शाहिद कपूर-विशाल भारद्वाज का दमदार रीयूनियन

‘ओ रोमियो’ शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज का चौथा कोलैबोरेशन है. इससे पहले यह जोड़ी कमीने और हैदर जैसी फिल्मों के जरिए हिंदी सिनेमा को ज्यादा डार्क और मेंटली चुनौतीपूर्ण कहानियां दे चुकी है. ऐसे में इस रीयूनियन ने दर्शकों की उम्मीदें पहले से ही काफी बढ़ा दी हैं.

शाहिद कपूर का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर आखिरी बार 2025 में रिलीज हुई फिल्म ‘देवा’ में नजर आए थे. हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 34.37 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड करीब 56.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में शाहिद के साथ पूजा हेगड़े और पवेल गुलाटी अहम भूमिकाओं में थे.

अब ‘ओ रोमियो’ से शाहिद एक दमदार कमबैक की तैयारी में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- The Raja Saab Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे कलेक्शन में प्रभास की हॉरर-कॉमेडी की बल्ले-बल्ले, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने मारी डबल डिजिट एंट्री