Neha Dhupia Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) के फैंस के लिए गुड न्यूज हैं. नेहा और अंगद दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. एक्ट्रेस ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि 2018 में ये कपल एक बेटी के माता-पिता बन चुके है. वहीं, अब फैंस उनके पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे है.
खूबसूरत तसवीर शेयर कर दी खुशखबरी
नेहा धूपिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक्ट्रेस, अंगद बेदी और उनकी बेटी मेहर नजर आ रही है. तीनों ने ब्लैक आउटफिट पहना हुआ है और नेहा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है. नेहा के चेहरे पर दूसरी बार मां बनने का ग्लो साफ दिख रहा है.
कैप्शन ने खींचा फैंस का ध्यान
इस खूबसूरत तसवीर को शेयर कर नेहा ने कैप्शन में लिखा, 'हमें एक कैप्शन ढूंढने में दो दिन लग गए.… इन सबमें हम जो सबसे अच्छा सोच सकते थे वह था…धन्यवाद, भगवान.' जैसे ही नेहा ने ये बात शेयर की, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें बधाईयां देने लगे. फैंस कमेंट कर इनबॉक्स में हार्ट इमोजी बना रहे है.
2018 में पहली बार मां बनी थी नेहा
गौरतलब है कि 2018 में एक पोस्ट के जरिए अंगद बेदी और नेहा धूपिया ने लोगों को बताया था कि वो एक बेटी के माता-पिता बन गए है. उन्होंने पोस्ट में अपनी बेटी के नाम का खुलासा भी किया था.
शादी के वक्त 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं एक्ट्रेस
एक इंटरव्यू में अंगद ने बताया था कि शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी. दरअसल, जब नेहा और अंगद ने शादी की थी तब एक्ट्रेस 3 महीने की प्रेग्नेंट थीं. वहीं, अंगद ने जब नेहा के मम्मी-पापा को ये बात बताई थी तो वो दोनों पर काफी गुस्सा हुए थे. हालांकि बाद में मनाने पर वो लोग शादी के लिए मान गए थे.