Lokah: Chapter 1 Box Office Records: लोका ने रचा इतिहास, आलिया भट्ट की राजी को पछाड़ा, बनी चौथी कमाऊ फीमेल लीड फिल्म

Lokah: Chapter 1 Box Office Records: कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म, "लोका चैप्टर 1" सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही धमाल मचा रही है. डोमिनिक अरुण की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया. मलयालम फिल्म ने अब आलिया भट्ट की राजी का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पछाड़ दिया.

By Ashish Lata | September 19, 2025 8:31 AM

Lokah: Chapter 1 Box Office Records: कल्याणी प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित और दुलकर सलमान की ओर से समर्थित ‘लोका: चैप्टर 1- चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. बॉक्स ऑफिस पर अपने 21 दिनों के परफॉर्मेंस में यह फिल्म अब तक की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. इतना ही नहीं, यह साउथ भारतीय सिनेमा की पहली महिला प्रधान फिल्म भी बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया.

लोका ने आलिया भट्ट की राजी के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा

सैकनिल्क के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर 21 दिनों के परफॉर्मेंस के बाद लोका ने भारत में 126.90 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल लीड फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गई. इससे पहले यह स्पॉट आलिया भट्ट की ‘राजी’ के पास था. करण जौहर की ओर से निर्मित यह फिल्म हरिंदर सिंह सिक्का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित थी. इस फिल्म ने अपने लाइफटाइम में बॉक्स ऑफिस पर 123.74 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

लोका चैप्टर 1 के बारे में

डोमिनिक अरुण की ओर से निर्देशित और दुलकर सलमान की ओर से निर्मित, “लोका चैप्टर 1” में कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा की भूमिका निभाई है, जो एक पिशाच है, जो अच्छाई के लिए लड़ता है. यह फिल्म पारंपरिक भारतीय लोककथाओं से प्रेरित है और एक नए सिनेमाई ब्रह्मांड की स्थापना करती है. क्रिटिक्स और दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की. मूवी हर रोज अच्छी कमाई कर रही है. इसने बॉलीवुड फिल्मों बागी 4, द बंगाल फाइल्स को भी पछाड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- Kalki 2: प्रभास की ‘कल्कि 2’ से कटा दीपिका पादुकोण का पत्ता, मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट