एक्ट्रेस किम शर्मा (Kim Sharma) पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाईफ सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पोल डांस करती नजर आ रही हैं. वो ब्लैक रंग की स्पोर्ट्स ब्रा और पिंक शॉर्ट्स पहने एक पोल पर घूमती हुई दिखाई दे रही थी. बालों को जूड़ा लुक दे रखा है. उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके एक्स बॉयफ्रेंड और किक्रेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उन्हें ट्रोल कर दिया है.
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आरिफा पोल के साथ बीच सप्ताह में स्पिनिंग.' वीडियो के बैक ग्राउंड में 'सिया वन प्लस वन' (Sia - 1+1) म्यूजिक ट्यून बज रहा है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए युवराज सिंह ने लिखा, 'वाह क्या सुर है कौन सा गाना गा रही हैं मैडम.' वहीं मोहब्बतें में उनकी कोस्टार रहीं प्रीति झिंगयानी ने कमेंट किया, 'वाह, बढ़िया.' इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
बता दें कि किम शर्मा का नाम युवराज सिंह के साथ भी जुड़ चुका है. युवराज और किम लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थें. युवराज सिंह का किम शर्मा के साथ भले ही बहुत पहले ब्रेकअप हो चुका हो लेकिन दोनों अब भी अच्छे दोस्त हैं. युवराज अपने घर होने वालीं पार्टियों में किम को इनवाइट करते रहते हैं. बता दें कि युवराज सिंह और किम शर्मा ने करीब चार साल तक एक दूसरे को डेट किया. साल 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. 2016 में युवराज ने हेजल कीच से शादी कर ली थी.
गौरतलब है कि बीते दिन मोहब्बतें फेम एक्ट्रेस किम शर्मा और टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस (Leander Paes) की कुछ फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हुए थे. फोटोज देख फैंस कयास लगा रहे थे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. हालांकि इस मामले पर अबतक दोनों में से किसी के तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. गोवा से वायरल हो रही तसवीरों में दोनों साथ में काफी रोमांटिक दिखे थे.
करियर की बात करें तो किम शर्मा ने अपनी पहली फिल्म मोहब्बतें से की थी. फिल्म में अपने मासूम किरदार से उन्होंने फैंस के दिल में जगह बना लिया था. जिसके बाद एक्ट्रेस फिदा और ताजमहल: एन इटरनल लव स्टोरी में नजर आई थी.