Katrina Kaif- Vicky Kaushal Baby: माता-पिता बने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल, जानें बेबी बॉय हुआ या गर्ल, सोशल मीडिया पर दी गुड न्यूज
Katrina Kaif- Vicky Kaushal Baby: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कैटरीना ने इसी साल सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. आज कपल ने गुड न्यूज दी दोनों माता-पिता बन गए है.
Katrina Kaif- Vicky Kaushal Baby: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साल 2025 में सितंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. तब से ही कपल खबरों में लगातार बने हुए है. अब उनके फैंस के लिए गुडन्यूज है. कैटरीना मां बन गई है और उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है. जी हां, कैट और विक्की के घर एक नन्हा सा राजकुमार आ गया है. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. उनके पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार आ गई है.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर आया एक नन्हा राजकुमार
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर उनका नन्हा सा राजकुमार आ गया है. कैट और विक्की ने इस खुश खबरी को फैंस के साथ शेयर किया है. उन्होंने लिखा,”हमारी खुशियों की सौगात आ गई है. अपार प्रेम और कृतज्ञता के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं. 7 नवंबर 2025. कैटरीना और विक्की.” पोस्ट के कैप्शन में कपल ने सिर्फ धन्य लिखा और उसके साथ एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया. साथ ही ॐ भी लिखा.
सेलेब्स दे रहे बधाई
इस पोस्ट पर सेलेब्स के साथ-साथ फैंस के भी खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, बहुत खुश हूं. बधाई हो. गुनीत मोंगा ने लिखा, बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. हुमा कुरैशी ने लिखा, बधाई हो. मनीष पॉल ने लिखा, आप दोनों और पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई. सोनम कपूर ने लिखा, आप दोनों कमाल के हैं. मेरा ढेर सारा प्यार. जोया अख्तर ने लिखा, लव, लव, लव. अनिल कपूर ने लिखा, बधाई हो विक्की. नीति मोहन ने लिखा, ओएमजी, बधाईयां. कई यूजर्स ने भी कपल को बधाई दी. एक यूजर ने लिखा, नाम क्या रखा. एक यूजर ने लिखा, फोटो भी दिखा दो बच्चे की. एक यूजर ने लिखा, बच्चे को किसी की नजर ना लगे.
