Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बॉक्स ऑफिस क्लैश पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- पूरा ध्यान सिर्फ फाइनल आउटपुट पर है
Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: ऋषभ शेट्टी ने कंतारा: चैप्टर 1 और सनी संस्कारी के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर चुप्पी तोड़ी है. एक्टर-निर्देशक ने दोनों फिल्मों की टीमों को शुभकामनाएं दीं और कहा हर फिल्म जीतनी चाहिए.
Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: 2 अक्टूबर को दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में आमने-सामने आई हैं, एक ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा: चैप्टर 1’ और दूसरी करण जौहर निर्मित ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’. जहां कंतारा का प्रीक्वल एक पौराणिक गाथा है, वहीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी पूरी तरह से एक हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी. दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
इसी बीच, अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने इस मच अवेटेड क्लैश पर अपनी चुप्पी तोड़ी और दोनों फिल्मों की टीमों को शुभकामनाएं दीं. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
ऋषभ शेट्टी ने बॉक्स ऑफिस क्लैश पर क्या कहा?
बॉक्स ऑफिस क्लैश पर Zoom की तरफ से पूछे गए सवाल पर ऋषभ शेट्टी ने कहा, “मैं इतना सोचता नहीं हूं. पूरा ध्यान सिर्फ फाइनल आउटपुट पर है. अभी-अभी मैं पोस्ट-प्रोडक्शन से बाहर निकला हूं. तीन साल बाद गांव से शहर आया हूं, तो सबकुछ नया लग रहा है. हर फिल्म के पीछे हजारों लोगों की मेहनत और परिवारों की उम्मीदें जुड़ी होती हैं. इसलिए मेरी शुभकामनाएं हर फिल्म को हैं. हर डायरेक्टर, हर एक्टर और हर टीम को अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए.”
उन्होंने साफ किया कि उनके लिए यह मुकाबला नहीं, बल्कि सिनेमा का जश्न है.
दोनों फिल्मों की खासियत
दोनों फिल्मों की रिलीज ने दशहरे के मौके पर बड़ा सिनेमाई माहौल बना दिया है. कंतारा: चैप्टर 1 की खासियत इसकी कहानी और लोककथाओं से जुड़ा वातावरण है, वहीं सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी अपनी स्टारकास्ट और म्यूजिक के कारण चर्चा में है. कौन सी फिल्म दर्शकों के दिल जीत पाएगी, यह आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा.
