Kangana Ranaut: कंगना रनौत बोलीं- ‘शाहरुख खान दिल्ली के कॉन्वेंट से पढ़े, मैं पहाड़ों से आई हूं फिर भी यहां तक पहुंची’
Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने अपने संघर्ष की तुलना शाहरुख खान से करते हुए कहा कि उनका सफर कहीं ज्यादा कठिन रहा है. हिमाचल के छोटे से गांव भांबला से निकलकर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई और अब वह हॉलीवुड में भी कदम रखने जा रही हैं.
Kangana Ranaut: बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत अपनी बेबाक राय के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. चाहे फिल्मों की बात हो या इंडस्ट्री से जुड़ा कोई मुद्दा, कंगना अपने विचारों को खुलकर रखने में कभी पीछे नहीं हटतीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए शाहरुख खान से तुलना की और कहा कि उनका सफर कहीं ज्यादा कठिन रहा है.
“किसी ने मेरे गांव का नाम तक नहीं सुना था” – कंगना रनौत
नई दिल्ली में हुए एक इवेंट के दौरान कंगना रनौत ने कहा, “लोग पूछते हैं कि मुझे इतनी सफलता कैसे मिली? शायद ही कोई ऐसा उदाहरण होगा जिसने गांव से आकर मेनस्ट्रीम सिनेमा में इतनी कामयाबी हासिल की हो. आप शाहरुख खान की बात करें, वे दिल्ली से हैं, कॉन्वेंट स्कूल में पढ़े हैं. लेकिन मैं हिमाचल प्रदेश के एक ऐसे गांव भांबला से हूं, जिसके बारे में किसी ने सुना भी नहीं होगा.”
कंगना ने बताया कि उन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के इस इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाई.
हिमाचल के छोटे से गांव से लेकर बॉलीवुड की क्वीन तक का सफर
23 मार्च 1986 को जन्मी कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के भांबला गांव से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां एक स्कूल टीचर थीं और पिता व्यवसायी. परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर उन्होंने दिल्ली का रुख किया, जहां उन्होंने थिएटर में अभिनय की शुरुआत की. बाद में मुंबई आकर उन्होंने फिल्म ‘गैंगस्टर’ (2006) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से अपनी पहचान बना ली.
अब हॉलीवुड में नजर आएंगी कंगना
कंगना रनौत अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह जल्द ही एक हॉलीवुड हॉरर-ड्रामा फिल्म में नजर आएंगी. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था, जिसका निर्देशन उन्होंने खुद किया.
