Jolly LLB 3 Worldwide Collection: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ने दुनियाभर में मचाया गदर, काजोल की हॉरर-थ्रिलर को धड़ल्ले से दी मात

Jolly LLB 3 Worldwide Collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 'जॉली एलएलबी 3' ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. भारत में फिल्म ने 53.50 करोड़ की कमाई कर काजोल की 'मां' को पीछे छोड़ दिया. पढ़ें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | September 22, 2025 9:17 AM

Jolly LLB 3 Worldwide Collection: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर जॉली एलएलबी 3 रिलीज के बाद से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी अच्छा कारोबार कर रही है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बना लिया है. आइए बताते हैं पूरी रिपोर्ट.

जॉली एलएलबी 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

ट्रेड पोर्टल Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, जॉली एलएलबी 3 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, सिर्फ भारत में यह फिल्म तीन दिनों के भीतर ही 53.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

खास बात यह है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म काजोल की 2025 में रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर मां के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 49.96 करोड़ रुपये को भी पीछे छोड़ चुकी है.

अरशद वारसी की टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

जॉली एलएलबी 3 ने अरशद वारसी के करियर की टॉप अर्निंग फिल्मों की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल कर लिया है.

मूवी का नामहिंदी नेट कलेक्शन
Golmaal Again₹ 205.69 Cr
Total Dhamaal₹ 155.67 Cr
Golmaal 3₹ 106.64 Cr
Jolly LLB 3₹ 53.50 Cr
Double Dhamaal₹ 44.10 Cr

हुमा कुरैशी की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनी जॉली एलएलबी 3

जॉली एलएलबी 3 हुमा कुरैशी के करियर की भी दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है.

SNमूवी का नामहिंदी नेट कलेक्शन
1Jolly LLB 2₹ 117 Cr
2Jolly LLB 3₹ 53.50 Cr
3Ek Thi Daayan₹ 25.48 Cr
4Gangs of Wasseypur₹ 25.05 Cr
5D Day₹ 23.75 Cr

यह भी पढ़े: Zubeen Garg Funeral: ‘असम के रॉकस्टार’ जुबीन गर्ग का कब और कहां होगा अंतिम संस्कार? मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने दी अपडेट

यह भी पढ़े: Baaghi 4 Worldwide Collection: टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त की ‘बागी 4’ दुनियाभर में हुई फुस्स, टोटल आंकड़े जान सिर पटक लेंगे