Jolly LLB 3 Final Advance Booking: जॉली एलएलबी 3 आज यानी 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसके एडवांस बुकिंग के फाइनल आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसके बाद फिल्म ने सनी देओल की ‘जाट’ को रिलीज से पहले ही मात दे दी है. साथ ही इन नंबर्स ने पहले दिन की कमाई का अंदाजा और आसान कर दिया है. ऐसे में आइए अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस कोर्टरूम कॉमेडी का फाइनल एडवांस बुकिंग रिपोर्ट जानते हैं.
जॉली एलएलबी 3 एडवांस बुकिंग कलेक्शन
Sacnilk की फाइनल रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार सुबह 6 बजे तक फिल्म के 10,308 शोज के लिए 1,20,463 टिकट बिक चुके थे, जिससे मूवी ने 3.23 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाए. वहीं, ब्लॉक सीट्स मिलाकर यह आंकड़ा 6.37 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस तरह फिल्म ने सनी देओल की ‘जाट’ (6.27 करोड़ ब्लॉक सीट्स सहित) को पीछे छोड़ दिया है.
स्टारकास्ट और स्पेशल फीचर्स
फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ अमृता राव और हुमा कुरैशी भी अहम किरदार निभा रही हैं. सबसे बड़ी खासियत यह है कि पहली बार अक्षय और अरशद एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जहां दोनों ‘जॉली’ नाम के वकील बनकर भिड़ते नजर आएंगे.
स्क्रीन काउंट और रन टाइम
- भारत में लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज
- फिल्म की रन टाइम: 2 घंटे 37 मिनट
- डायरेक्टर: सुभाष कपूर
बॉक्स ऑफिस ओपनिंग का अनुमान
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉली एलएलबी 3 पहले दिन डबल डिजिट ओपनिंग ले सकती है. आगे का कलेक्शन फिल्म की माउथ पब्लिसिटी और कंटेंट पर निर्भर करेगा.
