Ikkis Box Office Collection Day 5: रिलीज के बाद पहले संडे अगस्त्य नंदा की फिल्म ने कितना कमाया? बॉक्स ऑफिस ने खोली पोल

Ikkis Box Office Collection Day 5: श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ ने अपने रिलीज के बाद पहले रविवार को कितनी कमाई की, इसके बारे में बताते हैं. फिल्म की कमाई घट रही है और 5वें दिन का कलेक्शन सामने आया है.

By Divya Keshri | January 5, 2026 11:34 AM

Ikkis Box Office Collection Day 5: श्रीराम राघवन की पीरियड वॉर ड्रामा ‘इक्कीस’ साल 2026 की पहली रिलीज फिल्म है. मूवी सिनेमाघरों में उतना खास प्रदर्शन नहीं कर रही और कलेक्शन बहुत कम है. अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दिवंगत धर्मेंद्र की मूवी को लेकर बज था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चला. हालांकि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य की दमदार एक्टिंग की तारीफ हर कोई कर रहा है. चलिए 5वें दिन की कमाई बताते हैं.

5वें दिन ‘इक्कीस’ का कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर हाल?

सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 5वें दिन भारत में फिल्म ‘इक्कीस’ ने 0.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई घटती जा रही है. फिलहाल 5वें दिन का फाइनल आंकड़ा नाइट शोज के बाद आएंगे. टोटल बिजनेस मूवी ने अबतक 20.2 करोड़ रुपये का कर लिया है.

‘इक्कीस’ का डे वाइज कमाई

  • Ikkis Box Office Collection Day 1: 7 करोड़ रुपये
  • Ikkis Box Office Collection Day 2: 3.5 करोड़ रुपये
  • Ikkis Box Office Collection Day 3: 4.65 करोड़ रुपये
  • Ikkis Box Office Collection Day 4: 5 करोड़ रुपये
  • Ikkis Box Office Collection Day 5: 0.05 करोड़ रुपये(अर्ली रिपोर्ट)

Ikkis Box Office Total Collection: 20.2 करोड़ रुपये

‘इक्कीस’ देखकर रोने लगे थे अरुण खेत्रपाल के भाई मुकेश

अरुण खेत्रपाल के भाई मुकेश खेत्रपाल का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह फिल्म ‘इक्कीस’ देखने के बाद काफी रोते हुए नजर आए थे. मुकेश ने अगस्त्य नंदा की तारीफ करते हुए कहा था, “तुम जो भी हो, जिंदगी भर अरुण ही रहोगे. कोई तुमसे यह छीन नहीं सकता. बहुत बढ़िया!” डायरेक्टर श्रीराम राघवन से बातचीत में मुकेश ने कहा, मेरी शिकायत यह है कि आपने मुझे रुला दिया। आपने मुझे वो सब फिर से याद दिला दिया. कुछ बातें मेरे दिमाग में थीं, और पल-पल जब मैंने उसे स्क्रीन पर देखा, तो मैं इतना इमोशनल हो गया कि रोना नहीं रोक पाया.

यह भी पढ़ें- Ikkis Box Office Collection Day 4: हिट या फुस्स? अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘इक्कीस’ का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल है?