Hera Pheri 3: प्रियदर्शन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ सही स्क्रिप्ट होने पर करेंगे ‘हेरा फेरी 3’ का निर्देशन

Hera Pheri 3: फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ कब आएगी, इसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी एख बार फिर से धूम मचाएगी. प्रियदर्शन ने कहा कि अगर एक अच्छी कहानी मेरी संतुष्टि के अनुसार नहीं बनी तो मैं फिल्म नहीं बनाऊंगा.

By Divya Keshri | September 21, 2025 8:56 AM

Hera Pheri 3: लंबे समय से पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक ‘हेरा फेरी 3’ का फैंस इंतजार कर रहे हैं. फैंस लंबे समय से राजू, श्याम और बाबूराव की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी एक बार फिर से दिखेगी. प्रियदर्शन ने पहले ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ का निर्देशन किया था. अब उन्होंने तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी बात कह दी है.

प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ी बात कह दी

पिंकविला से बातचीत में प्रियदर्शन ने कहा, “मैं यह नहीं कह सकता कि मैं तीसरा भाग करूंगा या नहीं, जब तक कि मैं ऐसी फिल्म नहीं बना लूं जो पहली फिल्म का सही न्याय कर सके. पहली फिल्म शानदार थी, लेकिन तीसरी फिल्म उसे खराब नहीं कर सकती. अगर मैं यह फिल्म बनाऊं तो मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि इसे उन लोगों के लिए भी सहनीय बनाया जाए जिन्होंने पहली फिल्म देखी थी.” उन्होंने आगे कहा, “जब तक मैं पूरी फिल्म का सही रूप नहीं पकड़ लेता, मैं पार्ट थ्री का प्रयास नहीं करूंगा. अगर एक अच्छी कहानी मेरी संतुष्टि के अनुसार नहीं बनी तो मैं फिल्म नहीं बनाऊंगा. मैंने अपने करियर में कुछ ऊंचाइयां हासिल की हैं और मैं उनसे बुरी तरह गिरना नहीं चाहता.”

हेरा फेरी की कहानी

हेरा फेरी साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों साथ दिखे थे. फिल्म की कहानी दो युवाओं राजू और श्याम की है, जो बाबूराव गणपतराव आप्टे के घर में किराये पर रहता है. तीनों को पैसों की सख्त जरूरत होती है. हालांकि उनकी जिंदगी में एक कॉल सबकुछ बदल देता है.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: जॉली एलएलबी 3, निशानची या अजेय? दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कौन बनी हिट और कौन फेल?