Dhurandhar Box Office Collection Day 1: ‘धुरंधर’ की तूफानी कमाई, 280 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया, पहले दिन ही हुआ बंपर कलेक्शन
Dhurandhar Box Office Collection Day 1: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी, इसपर फैंस की निगाह है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत बज है. ऐसे में अर्ली रिपोर्ट के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमे कलेक्शन को बताया गया है.
Dhurandhar: फिल्म ‘धुरंधर’ आज शुक्रवार को यानी 5 दिसबंर को रिलीज हो गई. एक्स पर फिल्म को लेकर जनता ने शानदार बताया. रणवीर सिंह की जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ मीडिया यूजर्स कर रहे हैं. इसके अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल के इंटेंस एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही. फिल्म 3 घंटे और 34 मिनट का है और इसमें फीमेल लीड सारा अर्जुन हैं. फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है, इसके बारे में बताते हैं.
पहले दिन कितने करोड़ से ओपनिंग करेगी ‘धुरंधर’?
sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, ‘धुरंधर‘ ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके साथ ही इसने साल 2025 में रिलीज हुई सैयारा (21.9) और तेरे इश्क में (15.81 करोड़) के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. हालांकि ये छावा से पीछे रह गई, जिसने 31 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया था कि ‘धुरंधर’ पहले दिन 15-20 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. फिल्म का बजट 280 करोड़ है.
सारा अर्जुन की तारीफ में रणवीर सिंह ने क्या कहा?
‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च में रणवीर सिंह ने अपनी को-स्टार सारा अर्जुन की तारीफ करते हुए कहा, “मैं आपके लिए इतने खास पल का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं. सारा यहां एक जीनियस है. आपको पता चल जाएगा. कुछ लोग, आप जानते हैं, बिल्कुल चाइल्ड प्रॉडिजी की तरह होते हैं. एक बार डकोटा फैनिंग हॉलीवुड आई थी।. मुझे लगता है, सारा यह इस बात का सबूत है कि तुमने इस रोल के लिए हजारों दूसरे कैंडिडेट्स को पीछे छोड़ दिया.”
‘धुरंधर’ को मिला दीपिका पादुकोण का साथ
‘धुरंधर’ को रणवीर सिंह की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का सपोर्ट मिला है. फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर में रणवीर काफी डैशिंग लग रहे थे. शर्टलेस लुक में रणवीर सिगरेट पीते हुए पोस्टर में नजर आए थे.
