Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ देख खड़े हुए रोंगटे, जनता बोली- मूवी हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति एक्शन ड्रामा है

Dhurandhar X Review: फाइनली आज फिल्म 'धुरंधर' रिलीज हो गई है. दो साल बाद रणवीर सिंह ने इस मूवी के जरिए वापसी की. फिल्म का दमदार स्टारकास्ट में दर्शकों को अपनी ओर खींचा है. मूवी को लेकर जनता क्या कह रही, यहां जानिए.

By Divya Keshri | December 5, 2025 7:52 AM

Dhurandhar X Review: रणवीर सिंह दो साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म ‘धुरंधर’ के जरिए वापसी कर रहे हैं. मूवी में आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे दमदार एक्टर्स की टोली है. डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म में एक्ट्रेस के रोल में सारा अर्जुन दिखी है, जिसकी जोड़ी रणवीर के साथ बनी है. इस एक्शन ड्रामा को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. एक्स पर मूवी को लेकर रिव्यूज आने लगे हैं. पब्लिक फिल्म के बारे में क्या कह रही, आपको बताते हैं.

फिल्म ‘धुरंधर’ का एक्स पर रिव्यू

फिल्म ‘धुरंधर‘ का रिव्यू करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, ऑस्ट्रेलिया में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा. पावरफुल एक्शन पैक्ड थिएट्रिकल. धुरंधर एक हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति एक्शन ड्रामा है जो जबरदस्त असर डालता है.रणवीर सिंह ने एक सुपर स्पाई के तौर पर अपनी सबसे इमोशनल और दमदार परफॉर्मेंस में से एक दी है, हर सीन में अल्फा एनर्जी ला रहे हैं. एक्शन = रॉ + रोंगटे खड़े कर देने वाला. विलेन 1000 गुना ज्यादा बुरे हैं, इसका क्रेडिट आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस (अक्षय खन्ना सबसे अलग हैं)दूसरा पार्ट 2026 में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. एक यूजर ने लिखा, धुरंधर रिव्यू एक हाई-एड्रेनालाईन देशभक्ति एक्शन ड्रामा है जो पहले ही फ्रेम से जबरदस्त असर डालता है. रणवीर सिंह ने अपनी सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक दी है अक्षय खन्ना की एक्टिंग जबरदस्त है और आर माधवन अच्छे हैं. संजय दत्त अच्छे हैं. अर्जुन रामपाल फायर हैं.

फिल्म में है रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्विस्ट

एक यूजर ने लिखा, धुरंधर– रणवीर इस ब्रूटल स्पाई थ्रिलर में एक बीस्ट है! आदित्य धर ने रॉ एक्शन, रोंगटे खड़े कर देने वाले ट्विस्ट और देशभक्ति का जोश दिखाया है जो हथौड़े की तरह लगता है.4.5/5 – वाइल्ड, वायलेंट और देखने लायक! अभी बुक करें!

जानें फिल्म का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धुरंधर का बजट 280 करोड़ रुपये है. फिल्म को आदित्य धर ने लिखा है और उन्होंने ही इसका निर्देशन किया है. फिल्म के ट्रेलर में रणवीर सिंह का लुक काफी खतरनाक है. लंबे बाल और दाढ़ी में वह जबरदस्त लगे हैं.

यह भी पढ़ें- Dhurandhar Box Office Prediction Day 1: ‘धुरंधर’ होगी हिट या मिस? रणवीर सिंह की फिल्म ओपनिंग डे पर मचाएगी तूफान या करेगी निराश, रिपोर्ट ने बढ़ाई हलचल