Smriti-Palash Wedding: स्मृति-पलाश की शादी टलने के बाद पहली बार पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मुश्किल समय है’
Smriti-Palash Wedding: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को अचानक स्थगित कर दी गई. इस बीच पहली बार पलक मुच्छल ने मीडिया के सामने प्रतिक्रिया दी है.
Smriti-Palash Wedding: भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर–फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी, जो 23 नवंबर को सांगली, महाराष्ट्र में होने वाली थी, अचानक स्थगित कर दी गई. शादी की तैयारियों और सोशल मीडिया पर प्री-वेडिंग उत्साह के बीच यह खबर सभी के लिए चौंकाने वाली रही. फैंस और परिवार दोनों ही इस अचानक बदलाव से काफी निराश हुए. अब इस मामले में पहली बार पलाश की बहन पलक मुच्छल ने चुप्पी तोड़ी है.
स्मृति मंधाना के पिता की बिगड़ी थी तबियत
शादी के दिन ही स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. कुछ ही घंटों बाद पलाश मुच्छल भी वायरल फीवर और एसिडिटी की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती हो गए. इस तरह दोनों परिवार अचानक संकट में फंस गए और शादी को रोकना जरूरी हो गया.
पलक मुच्छल ने तोड़ी चुप्पी
इस मुश्किल समय पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए पलक मुच्छल ने फिलम्फेयर के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि परिवारों के लिए यह बहुत कठिन समय रहा है. हम चाहते हैं कि इस समय में सकारात्मकता बनाए रखें और जितना हो सके फैलाएं. मजबूत रहें.” उनकी यह प्रतिक्रिया फैंस के लिए उम्मीद और सहारा बन गई.
प्रेमानंद जी महाराज के पास पहुंचे पलाश
इस समय में पलाश ने कुछ कम सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई. उन्हें सबसे पहले एयरपोर्ट पर देखा गया. हाल ही में उनका एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें वह वृंदावन के श्री हित राधा केली कुंज आश्रम में मास्क पहनकर दर्शन करते दिखे.
यह भी पढ़ें: Fact Check: 62 की उम्र में दूल्हा बने संजय मिश्रा? जानें महिमा चौधरी के संग शादी के वायरल वीडियो का पूरा सच
