Dharmendra-Hema Love Story: जब हेमा ने सुनाई थी धर्मेंद्र संग अपनी प्रेम कहानी, सास-ससुर संग रिश्ते पर भी किया था खुलासा
Dharmendra-Hema Love Story: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग अपनी अनोखी प्रेम कहानी को याद करते हुए एक इंटरव्यु में बताया था कि कैसे परिस्थितियों ने उनके रिश्ते को दिशा दी. उन्होंने धर्मेंद्र के सरल स्वभाव, अपने दोनों बच्चों की परवरिश और देओल परिवार, सनी व बॉबी से मिले अपनेपन का जिक्र भी किया था.
Dharmendra-Hema Love Story: बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र के जाने के बाद उनके जीवन के कई अनकहे किस्से एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्हीं यादों में से एक है उनकी और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी- जो उतनी ही गहरी, सच्ची और चुनौतीपूर्ण रही, जितनी फिल्मों जैसी नहीं. हेमा ने हाल ही में लेहरेन रेट्रो के साथ एक बातचीत में बताया था कि कैसे परिस्थितियों ने उन्हें ऐसे निर्णय लेने पर मजबूर किया, जिसकी आलोचना भी हुई और प्रशंसा भी. वह खुलकर कहती हैं कि जब वह धर्मेंद्र से मिलीं, वह पहले से शादीशुदा थे और चार बच्चों के पिता भी. फिर भी, उनके बीच बनी वह सहज भावनात्मक जुड़ाव ने रिश्ते को एक अलग दिशा दी.
मेरे साथ कुछ अलग होना लिखा था- हेमा मालिनी
हेमा बताती हैं, “यह सब परिस्थितियां थीं. हर महिला एक सामान्य जीवन चाहती है- पति, बच्चे, परिवार. पर मेरे साथ कुछ अलग होना लिखा था. मेरी गुरु मां ने हमेशा मेरा मन मजबूत रखा. मेरे पास मेरी दो बेटियां हैं, और मैंने उन्हें अच्छी तरह पाला. धर्म जी हमेशा साथ रहे, बच्चों को लेकर चिंता करते रहे.”
पहली बार फिल्म प्रीमियर में देखा तो वह बेहद हैंडसम लगे- हेमा मालिनी
धर्मेंद्र से शादी का निर्णय आसान नहीं था. आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेकिन हेमा मालिनी का विश्वास अटल रहा. “मैंने अपनी स्थिति को स्वीकार किया और आगे बढ़ गई. मुझे इसमें कोई बुरा नहीं लगा और न ही कभी दूसरों की राय को महत्व दिया,” वह कहती हैं. धर्मेंद्र की ओर आकर्षण का कारण भी हेमा बड़ी सहजता से याद करती हैं- “पहली बार फिल्म प्रीमियर में देखा तो वह बेहद हैंडसम लगे. फिल्मों में साथ काम करते हुए स्वाभाविक रूप से नजदीकियां बढ़ीं. वह सीधे-सादे और अच्छे दिल के इंसान थे, हर परिस्थिति में मेरे साथ खड़े रहे.”
धर्मेंद्र के माता-पिता से मिला प्यार
उनकी यह रिश्तेदारी सिर्फ दोनों कलाकारों तक सीमित नहीं रही. धर्मेंद्र के माता-पिता ने भी हेमा को प्यार और अपनापन दिया. अपने ससुर के हल्के-फुल्के स्वभाव और सास के आशीर्वाद को वह आज भी संजोकर रखती हैं. वहीं, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ उनका रिश्ता भी सम्मान पर आधारित रहा. 2015 के हादसे में सनी का उनका हाल जानने पहुंचना इसका उदाहरण है. धर्मेंद्र और हेमा की प्रेम कहानी आज भी बॉलीवुड की सबसे मार्मिक और सम्मानित कहानियों में गिनी जाती है.
