Haiwaan Movie: अक्षय कुमार-सैफ अली खान की ‘हैवान’ में हुई साउथ सुपरस्टार की एंट्री, डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया कंफर्म
Haiwaan Movie: प्रियदर्शन की फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान संग मोहनलाल की एंट्री कंफर्म हो चुकी है. जानें फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट और रिलीज अपडेट.
Haiwaan Movie: मशहूर निर्देशक प्रियदर्शन इन दिनों अपनी नई हिंदी फिल्म हैवान की तैयारी में लगे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार और सैफ अली खान मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. लंबे समय से चर्चा में रही इस फिल्म को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, फिल्म में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की एंट्री हो चुकी है. आइए इसकी पूरी अपडेट देते हैं.
हैवान में मोहनलाल की एंट्री
प्रियदर्शन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कंफर्म किया कि मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल भी हैवान का हिस्सा होंगे. हालांकि, उन्होंने उनके किरदार को लेकर अभी खुलासा करने से इंकार किया. प्रियदर्शन ने साफ कहा कि उनके लिए हमेशा कहानी पहले आती है, उसके बाद कलाकार चुने जाते हैं.
प्रियदर्शन का फिल्ममेकिंग फंडा
निर्देशक ने कहा, “फिल्म बनाने के लिए सबसे पहले स्क्रिप्ट होनी चाहिए. अगर आप एक्टर्स को ध्यान में रखकर फिल्म बनाएंगे तो कहानी कमजोर हो जाएगी. मेरा हमेशा मानना है कि पहले सही कहानी खोजो और फिर उसी हिसाब से सही कलाकार चुनो.”
‘हैवान’ की कहानी और रिलीज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म मोहनलाल की सुपरहिट मलयालम मूवी ओप्पम (2016) पर आधारित है. इसमें मोहनलाल कैमियो रोल करते नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय और सैफ के साथ समुथिरकानी, सैयामी खेर, श्रेया पिलगांवकर, असरानी और ईनार हेराल्डसन भी अहम भूमिकाओं में होंगे.
फिल्म पहले ही सुर्खियों में आ चुकी है और उम्मीद की जा रही है कि हैवान 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: Jailer 2 Release: रजनीकांत ने ‘जेलर’ की रिलीज पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब थिएटर्स में आ सकती है फिल्म
