Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection: 13वें दिन पास या फेल? हर्षवर्धन-सोनम की फिल्म का दर्शकों पर चढ़ा जूनून, बजट से दोगुनी हुई कमाई

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 13: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 13वें दिन तक दोगुनी कमाई कर ली है. ऐसे में आइए डे वाइज कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

By Sheetal Choubey | November 2, 2025 6:12 PM

Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 13: मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अपनी रिलीज के दो हफ्तों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर स्थिर प्रदर्शन कर रही है. दिवाली (21 अक्टूबर) पर रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘थामा’ से सीधी टक्कर के बावजूद यह फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है. धीमी लेकिन स्थिर रफ्तार से कमाते हुए यह अब बजट से दोगुनी कमाई कर चुकी है और हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. ऐसे में आइए 13वें दिन की कमाई जानते हैं.

13वें दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार (Day 13) शाम 6 बजे तक फिल्म ने लगभग ₹2.05 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही इसका कुल घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹62.7 करोड़ तक पहुंच गया है. ₹30 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अब एक क्लीन हिट साबित हो चुकी है.

एक दीवाने की दीवानियत का डे-वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Net)

दिनकलेक्शन (₹ करोड़)
Day 19.00
Day 27.50
Day 36.00
Day 45.50
Day 56.25
Day 67.00
Day 73.50
Day 84.50
Day 93.00
Day 102.65
Day 112.50
Day 123.15
Day 132.05 (Early Reports)
कुल कलेक्शन₹62.7 करोड़

‘एक दीवाने की दीवानियत’ पास या फेल?

‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने 13वें दिन तक अपने शानदार बॉक्स ऑफिस रन के साथ यह साबित कर दिया है कि अच्छी कहानी और दिल छूने वाली परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म पास है.

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी

“एक दीवाने की दीवानियत” विक्रमादित्य (हर्षवर्धन राणे) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक अदा (सोनम बाजवा) से प्यार हो जाता है, जो प्यार को किसी चीज पर कब्जा करने की बजाय आजादी मानती है. उनका रिश्ता एक भावुक रिश्ते के रूप में शुरू होता है, लेकिन विक्रमादित्य का प्यार जल्द ही जुनून में बदल जाता है.

यह भी पढ़ें: Mastiii 4 में रितेश देशमुख संग काम करने पर को-स्टार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- कॉमेडी में उनका जवाब नहीं