Disha Patani House Firing: बरेली में दिशा पाटनी के बंगले पर फायरिंग, गैंगस्टर गोल्डी बरार गिरोह ने ली जिम्मेदारी, कहा- ये तो ट्रेलर है

Disha Patani House Firing: एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर कई राउंड्स फायरिंग की गई हैं. इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है, जिसमें इस फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी बरार गैंग ने ली है.

By Divya Keshri | September 13, 2025 8:16 AM

Disha Patani House Firing: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है. एक्ट्रेस के बरेली स्थित सिविल लाइंस इलाके में देर रात फायरिंग की घटना से सनसनी फैल गई. पुलिस के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार तड़के लगभग 4:30 बजे हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. फिलहाल इसमें किसी के भी घायल होने की कोई सूचना नहीं है. कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़ गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दिशा और उनकी बहन खुशबू पाटनी ने अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

गैंगस्टर गोल्डी बरार गिरोह ने ली जिम्मेदारी

सोशल मीडिया फेसबुक पर किए गए एक पोस्ट में बरेली में हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. यह पोस्ट हिंदी में लिखा गया था, जिसमें दो व्यक्तियों का नाम लेते हुए सीधे फिल्म इंडस्ट्री को चेतावनी दी गई है. फिलहाल पुलिस पोस्ट की सत्यता की जांच कर रही है. पोस्ट में लिखा हुआ है, मैं, वीरेंद्र चरण, महेंद्र सरन (डेलाना). भाइयों, आज खुशबू पाटनी/दिशा पाटनी (बॉलीवुड अभिनेत्री) के घर (विला नंबर 40, सिविल लाइंस, बरेली, उत्तर प्रदेश) पर जो गोलीबारी हुई, वो हमने करवाई है. उन्होंने हमारे पूज्य संतों (प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज) का अपमान किया है. उन्होंने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की. हमारे देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये तो बस एक ट्रेलर था. अगली बार अगर उन्होंने या किसी और ने हमारे धर्म का अनादर किया, तो उनके घर में कोई भी जिंदा नहीं बचेगा.

Goldy brar facebook post

पोस्ट में लिखा- भविष्य में जो भी हमारे धर्म और संतों के खिलाफ…

आगे इस पोस्ट में लिखा हुआ है, यह संदेश सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म जगत के सभी कलाकारों और उनसे जुड़े लोगों के लिए भी है. भविष्य में जो भी हमारे धर्म और संतों के खिलाफ ऐसा अपमानजनक कृत्य करेगा, उसे परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए. अपने धर्म की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. हम कभी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे लिए हमारा धर्म और समाज एक हैं, और इनकी रक्षा हमारा पहला कर्तव्य है.”

क्या है मामला ?

जुलाई में दिशा की बहन खुशबू ने आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य के ओर से महिलाओं और लिव-इन रिश्तों पर की गई टिप्पणियों का विरोध किया था, जिसके बाद यह विवाद और चर्चा में आ गया है. शुरुआत में इन टिप्पणियों को प्रेमानंद महाराज से जोड़कर देखा गया, जिसके बाद खुशबू ने एक वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि उनकी बातें केवल अनिरुद्धाचार्य महाराज के लिए कही गई थी.

यह भी पढ़ें Param Sundari Box Office: खत्म हुआ ‘परम सुंदरी’ का खेल, रेंगते हुए भी नहीं पहुंची 50 करोड़ के पास, कुल कमाई देख लगेगा झटका