Dharmendra’s Prayer Meet: ही-मैन धर्मेंद्र की याद में आयोजित हुआ ‘सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ’, मुंबई में देओल परिवार ने रखा प्रेयर मीट
Dharmendra's Prayer Meet: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र के निधन के बाद आज मुंबई में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया गया है. उनकी याद में मुंबई में आयोजित इस ‘Celebration of Life’ में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री के करीबी दोस्त आज शामिल होने वाले है.
Dharmendra’s Prayer Meet: 29 नवंबर 2025 को बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया. हालांकि अब उनके परिवार ने मुंबई में एक प्रेयर मीट का आयोजन किया है. इस इवेंट को परिवार ने ‘Celebration of Life’ का नाम दिया है, ताकि लोग उनके निधन का दुख नहीं, बल्कि उनके जीवन और फिल्मी करियर का जश्न भी मना सके. धर्मेंद्र की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, हेमा मालिनी, ईशा और अहाना देओल समेत करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल होने वाले है.
आज शाम में होगा प्रेयर मीट
प्रभात खबर से बातचीत में देओल परिवार की पीआर अक्षदा ने कंफर्म किया है कि आज यानी 27 नवंबर को शाम को प्रेयर मीट रखा गया है. यह प्रेयर मीट मुम्बई के पॉपुलर ताज लैंड्स एंड में शाम 5 बजे से 7 बजे तक किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, इस प्रेयर मीट में गायक सोनू निगम कुछ खास गाने पेश करेंगे, जो धर्मेंद्र की फिल्मों और उनकी यादों को संगीत के साथ याद करेंगे. धर्मेंद्र के शांत और प्राइवेट फ्यूनरल के बाद उनके घर में अब लगातार सितारे आकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
पिछले तीन दिनों में विक्की कौशल, ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, अजय देवगन, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, रणवीर सिंह, आर्यन खान और दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख धर्मेंद्र के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सम्मान दिया.
बॉलीवुड में शोक की लहर
धर्मेंद्र ने लगभग छह दशकों तक भारतीय सिनेमा में काम किया और उन्हें उनके परफॉर्मेंस, उनकी हीरोइक इमेज और स्क्रीन पर स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दीं और दर्शकों के दिल में एक खास जगह बनाई. उनके निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री और उनके लाखों प्रशंसक शोक में हैं. 89 की उम्र में उनका इस दुनिया से अलविदा कहना सभी को भावुक कर गया है.
ये भी पढ़ें: Smriti-Palash Wedding: पलाश मुच्छल संग वायरल चैट्स पर मैरी डी’कोस्टा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं उनसे कभी नहीं मिली
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बहस के बाद हाथापाई पर उतर आईं अशनूर और तान्या, टास्क के बीच हुई जोरदार झड़प, वीडियो वायरल
