Border 2 Movie: जख्मों से गिरते खून और तेज दहाड़ के साथ अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, इंटरनेट पर फैंस के बीच तहलका मचा रहा पोस्टर

Border 2 Movie: बॉलीवुड की आगामी फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक पोस्टर इंटरनेट पर तहलका मचा रहा हैं. पोस्टर में वह भारतीय नेवी ऑफिसर के किरदार में हाथ में टैंक गन लिए लड़ाई करते नजर आ रहे है, जिसके बाद फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है.

By Shreya Sharma | December 9, 2025 12:09 PM

Border 2 Movie: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग खत्म की थी, जिसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरों के साथ एक इमोशनल नोट शेयर किया था. इसी बीच टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स की ओर से अहान का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. फिल्म से सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के फर्स्ट लुक्स ने फैंस को उत्साहित कर दिया था और अब अहान का दमदार पोस्टर देखकर लोगों में फिल्म को लेकर नई उत्सुकता पैदा हो गई है.

चेहरे पर जख्म और हाथ में गन…

इस पोस्टर में अहान शेट्टी भारतीय नेवी ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनका चेहरा कई जख्मों और खून से भरा हुआ है, आंखों में गहरी और तेज नजर और हाथ में टैंक गन पकड़े हुए वह लड़ाई के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं. उनका यह लुक उनके किरदार के साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है, जहां वह निडरता के साथ दुश्मनों के आगे खड़े है. फैंस ने अहान शेट्टी के इस लुक की तुलना उनके पिता सुनील शेट्टी से भी की है. सुनील शेट्टी ने पहली बॉर्डर फिल्म में अहम किरदार निभाया था. 

कब रिलीज होगी फिल्म?

देशभक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म के फर्स्ट लुक्स ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है और फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है. सोशल मीडिया पर अहान के इस लुक पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है. बता दें, यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के निर्माता टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स ने यह दावा किया है कि इसमें देशभक्ति, एक्शन और रोमांच का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा. फिल्म में अहान शेट्टी के साथ सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, सोनम बाजवा और मोना सिंह जैसे कलाकार नजर आने वाले है. 

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: सलमान खान से कमल हासन तक, साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ये फिल्में, मेकर्स को लगा बड़ा झटका

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week 8-14 December: स्पोर्ट्स ड्रामा से रोमांटिक-थ्रिलर तक, दिसंबर के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये धांसू फिल्में-सीरीज

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कियारा-सिद्धार्थ से राजकुमार-पत्रलेखा तक, साल 2025 में इन 7 सेलिब्रिटी कपल्स ने किया नन्हें मेहमान का स्वागत