Baaghi 4 Box Office Records: ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई Baaghi 4, पुराने पार्ट्स की बराबरी करना हुआ मुश्किल

Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘बागी 4’ ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई की. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर ‘द बंगाल फाइल्स’ से हुई, लेकिन टाइगर की मूवी ने बढ़त बनाई. टाइगर की फिल्म ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई.

By Divya Keshri | September 6, 2025 10:35 AM

Baaghi 4 Box Office Records: टाइगर श्रॉफ स्टारर और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन की फिल्म ‘बागी 4’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में हरनाज संधू, सोनम बाजवा और संजय दत्त ने अहम किरदार निभाया हैं. टाइगर की ये फिल्म इस साल बहुचर्चित फिल्मों में से एक है. फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस द द बंगाल फाइल्स से हुई, लेकिन टाइगर की मूवी ने बाजी मार ली. फिल्म ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई की, लेकिन ये पहले रिलीज हुई दोनों पार्ट्स ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ का रिकॉर्ड चकनाचूर नहीं कर पाई. चलिए आपको दोनों पार्ट्स के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

‘बागी 4’ का पहले दिन कितना रहा कलेक्शन?

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग डे पर बागी 4 ने कमाई करते हुए 12 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया. जबकि बागी 3 ने ओपनिंग डे पर 17.5 करोड़ रुपये कमाए थे और बागी 2 ने पहले दिन 25.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, बागी ने 11.85 करोड़ रुपय से अपना खाता खोला था. तो ऐसे में ‘बागी 4’ अपने दूसरे और तीसरे पार्ट की कमाई से काफी पीछे है. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर मूवी अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

‘बागी 4’ ने बना लिया ये रिकॉर्ड

‘बागी 4’ साल 2025 की आठवीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. टाइगर श्रॉफ की मूवी ने सितारे जमीन पर, जाट, रेड 2 जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, चलिए आपको टॉप 10 हिंदी ओपनर्स फिल्मों के बारे में बताते हैं.

  • वॉर 2- 52 करोड़ रुपये
  • छावा- 31 करोड़ रुपये
  • सिकंदर-26 करोड़ रुपये
  • हाउसफुल 5- 24.35 करोड़ रुपये
  • सैयारा- 22 करोड़ रुपये
  • रेड 2- 19.71 करोड़ रुपये
  • स्काई फोर्स- 15.30 करोड़ रुपये
  • बागी 4- 12 करोड़ रुपये
  • सितारे जमीन पर -10.7 करोड़ रुपये
  • जाट- 9.5 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें- Baaghi 4 Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर गूंजा ‘बागी 2’ का दम, जानें दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल